खूंटी (Jharkhand)। झारखंड के खूंटी जिले के मुरहू प्रखंड अंतर्गत कोड़ाकेल पंचायत के कोलोम्दा गांव में 14 वर्षों बाद खेल का आयोजन हुआ। इस दौरान मैदान के आसपास मेले जैसा दृश्य रहा। इसे देखकर गांव के बच्चों ने खास निर्णय लिया।
परिणाम भी सामने आने लगे
स्थानीय स्तर पर कुछ अलग तरीके से गांव को नशामुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही, गांव के सार्वांगिण विकास के लिए विभिन्न गतिविधि चलाई जा रही है। इसके परिणाम भी सामने आने लगे हैँ। ग्रामप्रधान अर्जुन पाहन के अनुसार इन गतिविधियों की वजह से गांव में नशा करने वालों की संख्या 25 से 30 प्रतिशत घटी है। उन्होंने पूरे विश्वास के साथ कहा कि जल्द ही कोलोम्दा गांव नशामुक्त होकर विकास की पथ पर आगे बढ़ेगा।
मैदान के पास मेले जैसा दृश्य
नशामुक्ति अभियान के क्रम में कोलोम्दा के खेल मैदान में 14 वर्षों बाद हॉकी और फुटबॉल के मैच खेले गए। यहां टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हुआ, बल्कि कोलोम्दा गांव समेत पंचायत के अन्य गांवों के बीच प्रदर्शनी मैच खेलकर युवाओं और बच्चों को खेल से जोड़ने का प्रयास किया गया। इसके तहत 6 मैच खेले गए। सबसे आकर्षक कोलोम्दा गांव की माताओं और बेटियों की टीमों के बीच खेला गया मैच रहा। पूरे दिन गांव के मैदान के पास मेले जैसा दृश्य रहा। बच्चों ने फैसला किया अब वे सुबह शाम पढ़ाई के साथ हॉकी और फुटबॉल खेलेंगे।
दो टीमों को खेल सामाग्री दी
इस कार्यक्रम में जिला पुलिस का विशेष योगदान रहा। एसपी अमन कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ अमित कुमार और मुरहू के थाना प्रभारी चुड़ामणि टुडू कोलोम्दा गांव पहुंचे। वहां नशा समेत अन्य सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए ग्रामसभा और मुखिया मरियम होरा के द्वारा चलाए जा रहे अभियान को बढ़ावा देने के लिए गांव के हॉकी और फुटबॉल की दो-दो टीमों को हॉकी स्टीक, बॉल, फुटबॉल और गोलपोस्ट के लिए नेट प्रदान किए।
आर्दश बन रहा है कोलोम्दा गांव
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कोलोम्दा गांव में नशे और सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए चलाया जा रहा यह अभियान अनूठा है। उन्होंने गांव के युवाओं का उत्साहवर्द्धन किया। निक्की प्रधान व बिगन सोय की तरह खिलाड़ी बनने को प्रेरित किया। कोलोम्दा के खिलाड़ियों के खेल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि 14 सालों बाद इस मैदान में फिर से खेल का आयोजन हुआ, यह अपने आप में बड़ी बात है। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जिला पुलिस खेल को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कोड़ाकेल पंचायत की एक टीम बनाने की सलाह दी।
पंचायत स्तरीय टूर्नामेंट 14 व 15 को
मुखिया मरियम होरो ने कहा कि कोलोम्दा के मैदान में 14 और 15 अक्टूबर को पंचायत स्तरीय हॉकी व फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने गांव के खिलाड़ियों से नियमित रूप से खेल का अभ्यास करने की अपील करते हुए पंचायत क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने की बात कहीं।
खेल के आयोजन में इनका रहा योगदान
नशामुक्ति अभियान के तहत आयोजित इस खेल के कार्यक्रम में ग्रामप्रधान अर्जुन पाहन, पारा शिक्षक विश्वनाथ सिंह, इलियस सोय, धर्मदास बोदरा, सुलेमान बोदरा, जिनिद बोदरा, इंद्रावती देवी समेत ग्रामसभा के सभी सदस्य, सभी पर्यटन मित्र, स्वंय सहायता समूह की दीदीयों का विशेष योगदान रहा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।