इजरायल का डबल अटैकः हवाई हमलों में हमास का ये टॉप कमांडर और हिजबुल्लाह के दो आतंकी ढेर

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। इजरायल ने आंतकी संगठन हमास और हिजबुल्लाह पर ‘डबल अटैक’ किया है। दोनों के बीच बीते 11 दिनों से लड़ाई जारी है। इस युद्ध में अबतक हजारों की संख्या में लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं, बड़ी संख्या में घायल भी हुए हैं और कई लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं। हमास से युद्ध में इजरायल को बड़ी सफलता मिल गई है।

इजरायली सेना की एयरस्ट्राइक में अयमान नोफल मारा गया है। वह हमास का सीनियर कमांडर बताया जाता है। इसके अलावा दो आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के दो आतंकियों को मार गिराया है। हमास ने बताया कि अयमान नोफ़ल उर्फ अबू मोहम्मद बमबारी में मारे गए अब तक के सबसे हाई-प्रोफाइल शख्स है।

इजरायली सेना ने मंगलवार को एयरस्ट्राइक में अयमान नोफल को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि वह हमास का सीनियर कमांडर था। इजरायली सेना के मुताबिक, अयमान हमास की जनरल मिलिट्री काउंसल का सदस्य था। इसके साथ ही इजरायल की सेना ने आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के दो आतंकियों को भी मार गिराया है।

इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने चरमपंथी संगठन हमास को चेतावनी जारी की है। रक्षा मंत्री योव ने कहा कि हमास के सदस्यों के पास 2 विकल्प हैं, बिना शर्त आत्मसमर्पण करें या मर जाएं। इजरायल के पीएम कार्यालय की तरफ से बताया गया कि जब तक हमास का सर्वनाश नहीं किया जाता, तबतक इजरायल नहीं रूकेगा। बेंजामिन नेतन्याहू के दफ्तर ने मंगलवार को बताया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ पीएम की टेलीफोन पर बताचीत हुई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लेबनान और इजरायल के बीच सीमा पर मंगलवार को फिर से झड़पें शुरू हो गई हैं। गाजा में इजरायल के हालिया हमले के बाद लेबनान में इजरायली सेना और सशस्त्र समूहों के बीच झड़पें तेज हो गई हैं। लेबनान की ओर से दागी गई एक एंटी-टैंक मिसाइल में कुछ लोग घायल हो गए हैं।