गुजरात। बड़ी खबर गुजरात से आ रही है। भारत ने पाकिस्तान को 191 पर समेट दिया। एक वक्त पाकिस्तानी टीम 2 विकेट पर 155 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान खेल रहे थे, दोनों बैट्समैन आसानी से रन बना रहे थे।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा विकेट के लिए लगातार बॉलिंग चेज कर रहे थे, लेकिन इसके बाद जो हुआ पाकिस्तानी टीम और फैंस ने शायद सोचा नहीं होगा। जी हां! बाबर आजम की टीम 191 रनों पर सिमट गई।
बाबर आजम के आउट होने के बाद पाकिस्तानी बैट्समैन लगातार पवैलियन लौटते रहे। जब बाबर आजम आउट हुए, उस वक्त पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 155 रन था। इसके बाद साउद शकील पवैलियन लौटे। साउद शकील के बाद इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान और शादाब खान चलते बने।
पाकिस्तान की उम्मीदें टिकी थीं ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज पर, लेकिन हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान फैंस को जश्न मनाने का मौका नहीं दिया। पाकिस्तानी टीम 200 रनों का आंकड़ा नहीं पार कर पाई।