आईआईसीएम : सतर्कता अधिकारियों के क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

झारखंड
Spread the love

रांची। आईआईसीएम ने कोल इंडिया लिमिटेड के सतर्कता प्रभाग के सहयोग से तीन दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। इसका विषय ‘निवारण सतर्कता रणनीतियां, अनुशासनात्मक कार्यवाही और आईओ/पीओ की भूमिका’ था। कार्यक्रम का समापन 14 अक्टूबर, 2023 को हुआ। तीन महीने लंबे सतर्कता जागरुकता अभियान (16 अगस्त, 2023 से 15 नवम्बर, 2023 तक) के हिस्से के रूप में यह कार्यक्रम आयोजित कि‍या गया।

इस तीन-दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में कोल इंडिया के मुख्य सतर्कता अधिकारी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, सीएमपीडीआई के मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा, सीसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार, कोल इंडिया के महाप्रबंधक (सतर्कता) पी मधुसूदन राव एवं आईआईसीएम के कार्यपालक निदेशक की उपस्थिति रही।

कोल इंडिया लिमिटेड और उसकी सहायक कम्पनियों के कर्मियों, एचईसी, मेकॉन, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के प्रतिभागियों ने सतर्कता प्रथाओं को बढ़ाने के लिए सहयोगात्मक दृष्टिकोण का परिचय देते हुए इस कार्यक्रम में भाग लिया।

यह सहयोगात्मक प्रयास कोयला क्षेत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कोयला उद्योग और केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जैसे-जैसे सतर्कता जागरुकता सप्ताह नजदीक आ रहा है, उद्योग अपनी सतर्कता प्रथाओं को मजबूत करने के लिए तैयार है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।