दुमका। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती कन्या मध्य विद्यालय, जरमुंडी में मनाई गई। इस अवसर पर सभी शिक्षकों एवं छात्रों ने बापू एवं लाल बहादुर शास्त्री की तैल्याचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक धनंजय कुमार विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। कहा कि स्वच्छता से आशय आंतरिक एवं बाह्य दोनों प्रकार की स्वच्छता से है। हमें अच्छे स्वास्थ्य के लिए जीवन में स्वच्छता को प्रथम वरीयता देनी होगी।
अनिल कुमार शाही ने स्वागत करते हुए भाषण में बच्चों का उत्साह बढ़ाया। सुनेन्दु सरकार ने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले और विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वच्छता का उद्देश्य आसपास की सफाई करना नहीं है। नागरिकों की सहभागिता से कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय का प्रयोग कर स्वच्छ भारत का निर्माण करना है।
इस अवसर पर शिक्षक निरंजन साह, संगीता कुमारी, रंजना रानी, मधुमाला कुमारी एवं पुनीत कुमार ने भी बच्चों को संबोधित किया। बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई। धन्यवाद विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विनय शर्मा ने किया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।