फर्जी पासपोर्ट घोटलाः CBI ने 24 के खिलाफ मामला दर्ज कर 50 स्थानों पर मारा छापा, अधिकारी समेत दो गिरफ्तार

अन्य राज्य अपराध देश
Spread the love

कोलकाता। बड़ी खबर ये आ रही है कि, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट जारी करने के मामले में CBI ने 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एजेंसी ने बताया कि CBI इस मामले में पश्चिम बंगाल और गंगटोक में 50 स्थानों पर छापे भी मार रही है। सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक गंगटोक में तैनात एक अधिकारी और एक बिचौलिए को हिरासत में भी लिया है।

एजेंसी का कहना है कि रिश्वत लेकर जाली दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट जारी करने के मामले में दर्ज किए गए केस में 16 अधिकारियों समेत 24 व्यक्तियों के नाम शामिल हैं। एजेंसी के अनुसार कोलकाता, सिलिगुड़ी, गंगटोक और अन्य स्थानों पर छापे मारे गए हैं।

सीबीआई का कहना है कि रिश्वत लेकर ऐसे लोगों को पासपोर्ट जारी किए गए, जिनका पता ठिकाना सही जगह पर नहीं था। ऐसे लोगों को भी पासपोर्ट बनाकर दिए गए, जो इसके हकदार भी नहीं थे। एक पासपोर्ट ऑफिसर के साथ सीनियर सुपरिटेंडेंट मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आए हैं।

सीबीआई ने गंगटोक में तैनात एक अधिकारी के साथ बिचौलिये को अरेस्ट किया है। एजेंसी का कहना है कि जिस तरह से गड़बड़झाला हुआ उससे लग रहा है कि ये स्कैम देश के कई सूबों में फैला है।

एक अधिकारी ने बताया कि पहले पहल जब ये मामला सामने आया तो उन्हें खुद भी यकीन नहीं हुआ कि इस तरह से स्कैम को अंजाम दिया जा सकता है। धीरे धीरे जब जांच आगे बढ़ी तो पता लगा कि स्कैम की जड़ें बेहद ज्यादा गहरी हैं। इसी वजह से 50 जगहों पर एक साथ रेड की गई।

हम नहीं चाहते थे कि मामले से जुड़ा कोई भी आरोपी सजग हो सके। हमारी योजना सभी आरोपियों को धर दबोचने की है। एजेंसी इस बात को ध्यान में रख रही है कि किसी भी आरोपी को साक्ष्यों से खिलवाड़ ना करने दिया जाए।