ग्राहकों के लिए क्रोमा लेकर आया ‘फेस्टिवल ऑफ ड्रीम्स’, जानें ऑफर्स

बिज़नेस झारखंड
Spread the love

  • कोलकाता, आसनसोल, भुबनेश्वर, धनबाद और जमशेदपुर के सभी क्रोमा स्टोर्स में लागू

जमशेदपुर। टाटा ग्रुप का उद्यम क्रोमा दुर्गा पूजा पर ग्राहकों के लिए ‘फेस्टिवल ऑफ ड्रीम्स’ लेकर आया है। इसके तहत कई बेहतरीन ऑफर्स दिए जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के उपभोक्ता 25 अक्टूबर 2023 तक इन आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।

ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्डों पर 10% तुरंत डिस्काउंट पा सकते हैं। 20,000 रुपयों तक एक्सचेंज लाभ और 24 महीनों तक ब्याज-मुक्त ईएमआई। घर में सुविधा और आसानी के लिए क्रोमा ने प्रस्तुत की है 5 स्टार फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन सिर्फ 1499 रुपयों के ईएमआई पर।

क्रोमा में 4के एलईडी टीवी मिल रहा है हर महीने सिर्फ 999 रुपयों में। लार्ज स्क्रीन स्मार्ट टीवी (55″ से 75″) हर महीने 2990 रुपयों के ईएमआई पर ख़रीदे जा सकते हैं और स्मार्ट टीवी पर 20000 रुपयों तक का कैशबैक भी मिल रहा है। इतनाही नहीं, आप अपने लार्ज टीवी को अपग्रेड भी कर सकते हो, आपके पुराने टीवी साइज़ का 100X एक्सचेंज वैल्यू मिलेगा।

किचन अप्लायंसेस को अपग्रेड करने के बारे में सोच रहे हैं तो इससे बेहतर मौका फिर नहीं मिलेगा। क्रोमा में इन्वर्टर रेफ्रिजरेटर की कीमतें सिर्फ 22990 रुपयों से आगे हैं। अपने घर को बनाइए आरामदेह बनाइए, खरीदिए 5 स्टार इन्वर्टर एसी सिर्फ 1999 रुपयों से शुरू होने वाले ईएमआई पर। अपने पुराने एसी को एक्सचेंज करके आप 6000 रुपयों तक डिस्काउंट पा सकते हैं।

सबसे नए 5जी फोन्स के साथ टेक्नॉलॉजी की दुनिया में रहिए सबसे आगे, क्रोमा में इनकी कीमतें सिर्फ 13499 रुपयों से आगे है। इतनाही नहीं, हमारी फोन्स की सेलेक्ट रेंज में से अपना पसंदीदा फोन चुनकर आप पा सकते हैं एक ब्लूटूथ कॉलिंग वॉच सिर्फ 49 रुपयों में। तकनीकी में बहुत ज़्यादा रूचि रखने वालों के लिए प्रस्तुत है बहुप्रतीक्षित आईफोन 15, 24 महीनों के, बहुत ही आसान ईएमआई प्लान के साथ, हर महीने सिर्फ 2246 रुपयों से शुरू होने वाले ईएमआई पर।

फिट और स्टाइलिश रहना अब है बहुत ही आसान क्योंकि यहां मिल रही हैं स्मार्टवॉचेस सिर्फ 1099 रुपयों में। अगर खाना पकाना आपकी हॉबी है तो क्रोमा में आपके लिए 28 लीटर कन्वेक्शन माइक्रोवेव ओवन पर दिया जा रहे हैं ईएमआई विकल्प, ईएमआई सिर्फ 1199 रुपयों से शुरू होते हैं। साउंडबार के साथ अपने ऑडियो अनुभव को बढ़ाइए, ईएमआई सिर्फ 999 रुपयों से शुरू होते हैं।

ईज़मायट्रिप के सहयोग से क्रोमा अपने ग्राहकों के घर ला रहे है एक अतुलनीय जश्न। क्रोमा से खरीदारी करने वाले, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के सभी ग्राहक पूजो के दौरान 5000 रुपयों तक के सुनिश्चित उपहार पाने के लिए पात्र होंगे। इतनाही नहीं, पांच भाग्यशाली विजेताओं को क्रोमा दे रहा है एक अद्भुत मौका, गोवा में 2 रातें और 3 दिन का हॉलिडे जीतने का। एक भाग्यशाली कपल को क्रोमा से मिलेगा एक ग्रैंड इनाम गोवा में 3 रातें और 4 दिनों का हॉलिडे जीतने का मौका, इस पैकेज में ब्रेकफास्ट और फ्लाइट्स भी शामिल होंगे। 

क्रोमा के ‘फेस्टिवल ऑफ़ ड्रीम्स’ के साथ बड़े-बड़े ब्रांड्स के सबसे नए मॉडल्स पर पाइए आकर्षक डील्स। इस दुर्गा पूजो में क्रोमा के साथ मनाइए ‘फेस्टिवल ऑफ़ ड्रीम्स’, अपने नज़दीकी क्रोमा स्टोर में जाकर उत्पाद और डील्स की जानकारी ज़रूर लीजिए। ऑनलाइन www.croma.com पर भी ऑफर्स पा सकते हैं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।