CM हेमंत कल पर्व त्योहारों को लेकर सुरक्षा की करेंगे समीक्षा, इससे पहले डीजीपी ने…

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल यानी 13 अक्टूबर को पर्व त्योहारों को लेकर सुरक्षा की समीक्षा करेंगे। बता दें कि, मुख्यमंत्री हेमंत की समीक्षा के पहले बुधवार को डीजीपी अजय कुमार सिंह ने पुलिस मुख्यालय में पर्व त्योहारों को लेकर जिलों के एसएसपी, एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की थी।

बैठक में दुर्गापूजा, दीपावली और छठ पूजा को लेकर डीजीपी ने जिलों में विधि-व्यवस्था संधारण के लिए की गई तैयारियों, शांति समिति की बैठक, सांप्रदायिक सद्भाव में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान और कार्रवाई, अवैध खनन, अवैध मादक पदार्थ, शराब, भूमि विवाद से संबंधित मामले, त्योहार के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति, स्वच्छता व सुगम यातायात के संबंध में चर्चा की थी।