समस्तीपुर। बिहार में गिरती कानून व्यवस्था से बेखौफ अपराधियों का हौसला बुलंद है। ताजा उदाहरण समस्तीपुर जिले का है। यहां एक के बाद एक तीन हत्या की घटनाओं ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर शासन पर सवाल खड़ा कर दिया है।
समस्तीपुर में बुधवार को दलसिंहसराय में एक पॉल्ट्री व्यवसायी, तो रोसड़ा में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये दोनों सगे भाई किराना दुकान चलाते थे।
समस्तीपुर के रोसड़ा से सटे पांचूपुर चोरबा पोखर के समीप बदमाशों ने किराना व्यवसायी दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र के पवड़ा निवासी मणिकांत चौधरी के पुत्र सुमित कुमार चौधरी (36) व अजित कुमार चौधरी (32) के रूप में की गई है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद रोसड़ा पुलिस की दो अलग-अलग टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में भी जुट गई है।
वहीं, दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र में जहां एक पॉल्ट्री कारोबारी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की आंख और बाएं हाथ में गोली लगी। इसके बाद परिजनों ने उन्हें अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान नगरगामा पंचायत के मधेयपुर गांव के वार्ड संख्या 13 निवासी स्व.शिव करण सिंह के पुत्र प्रेम कुमार सिंह उर्फ जीवक्ष के रूप में की गई है।बताया जा रहा है कि घटना की सूचना के बाद थानाध्यक्ष अनिल कुमार दल बल के मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। दूसरी ओर घटना के विरोध में ग्रामीणों और परिजनों ने दलसिंहसराय-28 को जाम कर हंगामा किया।
मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मधेयपुर गांव का है। यहां पॉल्ट्री व्यवसायी की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। कारोबारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।
अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे मृतक के भाई मनोज सिंह ने बताया कि मेरे भाई अपने मधेयपुर स्थित पोल्ट्री पर बैठे थे। इसी दौरान एक बाइक पर आए तीन की संख्या में बदमाशों ने दो किलो चिकेन की मांग की। इस पर मेरे भाई ने कहा मेरे यहां चिकन मीट नहीं मिलता है। यहां अंडा का उत्पादन होता है। इसी बात पर बदमाशों ने मेरे भाई की गोली मार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। हालांकि, इस मामले पर पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है।
वहीं आक्रोशित लोगों ने दलसिंहसराय में नंबर- 28 को जामकर आगजनी की है, जिसके कारण नंबर 28 पर अब आगमन पूरी तरह बंद है। मृतक के परिजन और ग्रामीण अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।