BCCL : बायोमेट्रिक अटेंडेंस को लेकर अब निकला ये गोपनीय आदेश, जानें

झारखंड
Spread the love

धनबाद। कोल इंडिया की सहायक कंपनी बीसीसीएल (BCCL) में बायोमेट्रिक अटेंडेंस को लेकर लगातार नए आदेश जारी किए जा रहे हैं। एक बार फिर नया आदेश जारी किया गया है। यह गोपनीय आदेश 19 अक्‍टूबर, 2023 को मुख्‍यालय के मुख्‍य प्रबंधक (कार्मिक)/औद्योगिक संबंध की ओर से जारी किया गया है।

जानकारी हो कि बीसीसीएल ने 1 मई, 2023 से बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्‍टम लागू किया गया है। इसे लेकर जारी आदेश में कहा गया था कि बायोमेट्रिक अटेंडेंस के आधार पर ही वेतन का भुगतान किया जाएगा। बायोमेट्रिक अटेंडेंस नहीं बनाने वाले कर्मी वेतन से वंचित होंगे।

बीसीसीएल के क्षेत्रीय कार्यालय कुसुंडा क्षेत्र और क्षेत्र की सभी इकाईयों में कार्यरत कर्मियों के लिए 4 मई, 2023 को नया आदेश जारी किया गया। इसमें कहा गया था कि वे कार्य अवधि प्रारम्भ होने के 30 (तीस) मिनट पहले से 30 (तीस) मिनट बाद तक और कार्य अवधि समाप्त होने के बाद अपनी उपस्थिति‍ बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज कर ले। अन्यथा उन्‍हें अनुपस्थित समझा जाएगा।

मुख्‍य प्रबंधक की ओर से जारी गोपनीय आदेश कुसुंडा क्षेत्र के महाप्रबंधक को भेजा गया है। इसमें 11 कर्मियों को वर्किंग डे में मात्र एक बार बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाने की इजाजत दी गई है। इसमें एडीआईसी के राजदेव राम, एडीआईसी के डंपर ऑपरेटर छोटू राम, एडीआईसी के ईपी फीटर कमलेश कुमार पासवान, एडीआईसी के जनरल मजदूर सोनू कुमार और मुकेश कुमार सिंह शामिल हैं।

इसके अलावा गोधुर कोलियरी के सीनियर ओवरमैन डॉ अनिल कुमार, माइनिंग सरदार प्रभात कुमार सिंह और मेकेनिकल फीटर मिथलेश कुमार भी हैं। न्‍यू गोधुर कोलियरी के इलेक्‍ट्रीकल हेल्‍पर नंद कुमार सिंह, जनरल मजदूर विकास कुमार शर्मा और क्‍लर्क राजू कुमार सिंह का नाम भी शामिल है।

जानकारी हो कि इससे पहले भी कई कर्मियों को इसी तरह की छूट दी गई थी। इसे लेकर काफी बवाल मचा था। दरअसल, यूनियन नेताओं को कार्यदिवस पर एक बार बायोमेट्रिक अटेंडेंस बनाने की छूट दी गई थी। अन्‍य को दो बार अटेंडेंस बनाने को कहा गया है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।