BAU : फिशरीज कॉलेज के 21 विद्यार्थी जेआरएफ परीक्षा में सफल

झारखंड
Spread the love

गुमला। बिरसा कृषि विवि (BAU) के अधीन संचालित गुमला स्थित फिशरीज साइंस कॉलेज के सत्र 2019-23 के 21 छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित जेआरएफ परीक्षा में सफलता का परचम लहराया हैं। यह राष्ट्रीय स्तर की यह परीक्षा नई दिल्‍ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (आईसीएआर) प्रति वर्ष आयोजित करता है।

यह परीक्षा स्नातक प्राप्त छात्रों को स्नाकोत्तर (पीजी) में दाखिला प्राप्त करने के लिए आयोजित की जाती है। इस वर्ष नेशनल लेवल पर पहले सौ रैंक में काँलेज के सत्र 2019-23 के छात्र सौर्य दत्ता ने 5 वां, स्नेहासा चटर्जी ने 37 वां, सुकृति मंडल ने 78 वां, अंजली शर्मा ने 79 वां और मो सादिक अंसारी ने 85 वां रैंक प्राप्त किया है। इसके पूर्व 2017-21 सत्र में 7 और 2018-22 सत्र के 5 विद्यार्थी इस नेशनल परीक्षा में अच्छे रैंक प्राप्त कर भाकृअनुप-केन्द्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान, मुंबई में दाखिला प्राप्त कर चुके हैं।

फिशरीज कॉलेज ने चंद वर्ष में ही नेशनल लेवल पर अपनी पहचान बनाई है। विद्यार्थियों के इस सफलता पर अधिष्ठाता वेटनरी डॉ सुशील प्रसाद, कॉलेज के सह-अधिष्ठाता डॉ एके सिंह, सहायक प्राध्यापक डॉ ओम प्रवेश कुमार रवि, डॉ श्वेता कुमारी, डॉ प्रसान्त जना, डॉ तसोक लिया, डॉ गुलशन, डॉ विसडम, डॉ वीरेन्द्र सिंह, डॉ स्टेंजीन गावा, डॉ मनमोहन, डॉ कस्तूरी चट्टोपाध्याय, डॉ. रोहितास यादव, डॉ हफिफ रोशन एवं सुश्री विष्णुप्रिया ने बधाई दी। विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना एवं बधाई दी है।

डॉ एके सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में 28 छात्रों में से 21 छात्रों को सफलता मिली है। यह कॉलेज और राज्य के लिए गौरव का विषय है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।