दागेस्तान। इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच जारी जंग के दौरान रूस के दागेस्तान के मखाचकाला शहर से खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए हैं। यहां के लोगों को पता चला कि तेल अवीव से एक विमान आ रहा है। विमान में सवार होकर बहुत से यहूदी आ रहे हैं।
यहूदियों पर हमला करने के लिए हजारों लोग एयरपोर्ट पर पहुंच गए। उग्र भीड़ ने एयरपोर्ट पर कब्जा कर लिया और यहूदियों की तलाश करने लगे। भीड़ ने पुलिस की गाड़ियां भी रोक दीं। इस दौरान भीड़ ने फिलिस्तीनी झंडे लहराए और अल्लाहू अकबर के नारे लगाए। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं।
इनमें देखा जा सकता है कि लोग कैसे पागलों की तरह यहूदियों को खोज रहे हैं। कोई दरवाजा तोड़कर रूम में देख रहा है, तो कोई प्लेन के इंजन में झांक रहा है। 59 सेकंड के एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट में भारी संख्या में उपद्रवी घुसे हुए हैं।
ये लोग एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की तलाशी लेते हैं। दरवाजों को जबरदस्ती खोलते हैं और रूम में देखते हैं कि कहीं कोई यहूदी तो नहीं छिपा है। एयरपोर्ट के कर्मचारी उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं। बताते हैं कि यहां कोई इजरायली नहीं है, लेकिन कोई बात सुनने को तैयार नहीं दिखता।
12 सेकंड के एक और वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ एयरपोर्ट के रनवे और विमानों के खड़े होने वाली जगह पर है। लोग उस विमान की तलाश कर रहे हैं जो तेल अवीव से आया है। इस उपद्रव को देखते हुए रूसी विमानन प्राधिकरण रोसावियात्सिया ने माखचकाला जाने वाले सभी फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया है। बताते चलें कि, दागेस्तान में करीब 32 लाख लोग रहते हैं। इनमें से 83 फीसदी मुस्लिम हैं।