रांची। झारखंड नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने नर्सिंग-2022 के परीक्षाफल का प्रकाशित कर दिया है। इसमें महादेवी बिरला इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड क्लीनिकल टेक्नॉलॉजी की जीएनएम तृतीय वर्ष की छात्रा सुश्री विभाबारी सिंहिका ने पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्हें 95 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है।
इसी संस्थान की सुश्री सुचिता महतो ने 94.75 प्रतिशत अंक के साथ राज्य में द्वितीय स्थान हासिल किया है। धनबाद की छात्रा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
मालूम हो कि महादेवी बिरला इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड क्लिनिकल टेक्नॉलॉजी सरला बिरला विश्वविद्यालय की इकाई है। जीएनएम द्वितीय वर्ष की परीक्षा में फ्लोरेंश नर्सिंग स्कूल की छात्रा 93.71 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, जबकि दूसरा स्थान राज्य में महादेवी बिरला इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड क्लीनिकल टेक्नॉलॉजी की छात्रा मानसी दत्ता ने 93.14 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हासिल किया। तीसरा स्थान फ्लोरेंश नर्सिंग स्कूल की छात्रा 92.42 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया।
महादेवी बिरला इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड क्लीनिकल टेक्नॉलॉजी के विद्यार्थियों की सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गोपाल पाठक ने हर्ष व्यक्त किया। छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
महादेवी बिरला इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड क्लीनिकल टेक्नॉलॉजी के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ प्रदीप वर्मा ने विद्यार्थियों की सफलता का श्रेय उनके कठिन परिश्रम एवं लगन के साथ-साथ संस्थान के शिक्षकों को दिया। विद्यार्थियों के मंगलमय भविष्य की कामना किया।
कुलसचिव प्रो विजय कुमार सिंह, प्रधानाचार्या डॉ सुबानी बाढ़ा, संस्थान के प्रशासक आशुतोष द्विवेदी, अजय कुमार, प्रवीन कुमार, सतीश कुमार आदि ने छात्रों के इस प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई दी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।