67वीं बीपीएससी का फाइनल रिजल्ट जारी, अमन आनंद बने स्टेट टॉपर

बिहार देश
Spread the love

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट शनिवार को जारी किया। परीक्षा में कुल 799 स्टूडेंट सफल रहे। राज्यभर में अमन आनंद ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर निकिता कुमारी और तीसरे स्थान पर अंकिता चौधरी रहीं।  

67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए 88, बिहार पुलिस सेवा (डीएसपी) के लिए 20, राज्य टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर के लिए 21, जेल सुपरिटेंडेंट के लिए 3, सब इलेक्शन ऑफिसर के लिए 4, बिहार एजुकेशन सर्विस के लिए 12, एक्साइज सुपरिटेंडेंट के लिए 2, सब रजिस्ट्रार, जॉइंट सब रजिस्ट्रार के लिए 5 का चयन हुआ है।

बता दें कि, मुख्य परीक्षा 29 से 31 दिसंबर 2022 को आयोजित की गई थी, जिसमें 11 हजार 607 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा के माध्यम से 800 से अधिक अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी।