रांची। बुधवार यानी 6 सितंबर को आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो गुरुजनों को सम्मानित करेंगे। गूंज परिवार की ओर से सिल्ली स्टेडियम परिसर में छह सितंबर को गुरुजनों के लिए शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।
आजसू प्रमुख सह सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो सम्मान समारोह में सिल्ली विधानसभा के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के शिक्षक एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित करेंगे।
बता दें कि सिल्ली विधानसभा में शिक्षा को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने के उद्देश्य से सुदेश कुमार महतो लगातार प्रयास कर रहे हैं। उम्मीद है कि वे अपने उद्देश्य में सफल भी होंगे।