PM मोदी ने युवाओं को दिया तोहफाः रोजगार मेले में बांटे 51 हजार नियुक्ति पत्र

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में ‘रोजगार मेले’ के तहत नए भर्ती किए गए लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लगभग 1,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए।

रोजगार मेला देशभर में 46 स्थानों पर आयोजित किया गया और मोदी ने पूरे भारत में लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए। केवल अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में रोजगार मेला अभियान के तहत सफल परीक्षार्थियों को (समूह बी और सी श्रेणियों के) लगभग 1,000 नियुक्ति पत्र दिए गए।

मोदी ने नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से रोजगार मेले को संबोधित करते कहा कि मैं रोजगार मेले के तहत आज नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी नवनियुक्त कर्मचारियों को बधाई देता हूं।

सरकारी योजनाओं में प्रौद्योगिकी के उपयोग से भ्रष्टाचार व जटिलताओं पर अंकुश लगा है और विश्वसनीयता एवं सहूलियत बढ़ी हैं।’ रोजगार मेला पोर्ट ब्लेयर स्थित ‘डॉ. बी आर आंबेडकर प्रौद्योगिकी संस्थान’ के सभागार में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह, युवा मामले और खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक थे।

प्रमाणिक ने ‘मीडिया से कहा, ‘मैं उन सभी सफल परीक्षार्थियों को बधाई देना चाहता हूं, जिन्हें नियुक्ति पत्र मिले हैं। मैं स्थानीय युवाओं से आग्रह करूंगा कि वे रोजगार मेले का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।’

नौकरियों में 100 प्रतिशत आरक्षण संबंधी अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के युवाओं की मांग पर मंत्री ने कहा, ‘‘मैं इस मामले पर टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हूं। मैं बस इतना ही कह सकता हूं…आज के रोजगार मेले में ऐसे (1,000 सफल परीक्षार्थियों में से) अधिकतर युवा अंडमान और निकोबार द्वीप की और उन्हें नियुक्ति पत्र दिए गए। आगामी महीनों में ऐसे और रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे, जो स्थानीय युवाओं को कई अवसर देंगे।