
अनिल बेदाग
मुंबई। दर्शकों को अगले साल टीवी धारावाहिक ‘काशी विश्वनाथ’ देखने को मिलेगा। इसका निर्माण कमलाश्री फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड, वाराणसी के बैनर तले हो रहा है। धारावाहिक का मुहूर्त मुंबई के मढ आइलैंड क्षेत्र में हुआ। काशी के आचार्य सुरेश चंद्र शुक्ल, पंडित अतुल शुक्ल के नेतृत्व में आचार्यों ने पूजा अर्चना और वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ मुहूर्त कर शूटिंग शुरू की।
निर्माता दिलीप सोनकर ने कहा कि विश्वभर में विराट सनातन संस्कृति को पहुंचाने के उद्देश्य से इसे बनाया जा रहा है। कमलाश्री फिल्म्स के मुंबई कार्यालय पर इस धारावाहिक के निर्माण के लिए वर्ष भर से लगभग 50 लोगों की टीम की कड़ी मेहनत के बाद इसे फ्लोर पर लाया गया है। इस धार्मिक धारावाहिक के गहरे शोध का कार्य एफटीआई पासआउट डॉ डीएल कश्यप ने किया है।
धारावाहिक में फिल्म और टीवी जगत के प्रसिद्ध कलाकार एवं अभिनेता पुराणों में वर्णित भूमिका में नजर आएंगे। प्रमुख पात्र भगवान विश्वनाथ की भूमिका गगन मालिक, पालनकर्ता भगवान श्रीहरी की भूमिका विशाल करवाल के साथ टीवी जगत के विख्यात कलाकार नजर आएंगे। हरीश बिमानी का पार्श्व स्वर इसमें प्रयोग किया गया है। उन्होंने बीआर चोपड़ा के सीरियल ‘महाभारत’ से लेकर तमाम फ़िल्मों और धारावाहिकों में अपनी बुलंद आवाज़ दी है।
धारावाहिक के क्रिएटिव प्रोड्यूसर रंजीत कावले ने कहा कि टीवी सीरियल काशी विश्वनाथ में ज्ञानवापी में स्थित आदि विशेश्वर शिव लिंग की कथा से लेकर विराट हिंदू सनातन धर्म की उत्त्पति और संस्कृति पर विस्तृत रूप से चित्रण किया जा रहा है, जैसे वेदों और पवित्र पौराणिक ग्रंथों में उल्लिखित हैं। निर्माता रणजीत कावले, सहयोगी निर्माणकर्ता हिमांशु तिवारी, धनजय सिंह और अजय सिंह हैं। इस सीरियल के निर्माण का बीड़ा काशी के लाल दिलीप सोनकर ने उठाया है।
अगले साल तक धारावाहिक को दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल के अलावा देश के कई चैनलों और ओटीटी प्लेटफार्मों पर दर्शक देख पाएंगे। धारावाहिक की रचना में बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद डॉ विजय सोनकर शास्त्री के नेतृत्व में काशी के विद्वानों के विचार लिये जा रहे हैं।
घटनाक्रमों को मनोरंजक तरीके से तैयार करने के लिए इसकी पटकथा तमाम पौराणिक धारावाहिकों की पटकथा लिखने वाले गोपाल वर्मा द्वारा तैयार की गई हैI धारावाहिक का निर्देशन शरद पाण्डेय द्वारा किया जा रहा है। गीतों की रचना स्वर्गीय रवीन्द्र जैन के सहयोगी सुरेश तिवारी कर रहे हैं।
इस टीवी सीरियल में गगन मलिक, विन्ध्या तिवारी, झलक देसाई, दीपक दत्त शर्मा, रंजीत कावले, कुणाल सिंह राजपूत, रमेश गोयल, निर्भय वाधवा, अष्टभुजा मिश्रा, ओम शंकर पाण्डेय, शिव यादव, रिया सोनी, ब्रावनी पराशर, अरुण बक्शी, मुकुल नाग, अमन माहेश्वरी, स्वरनीम नीमा, साक्षी परिहार, राजा कापसे ,सुनील नागर आदि अनेक प्रसिद्ध टीवी सितारे नज़र आयेंगे।
सीरियल रामायण की सीता दीपिका चिखलिया भी मुहूर्त के समय हाजिर हुईं। उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ का कॉन्सेप्ट बहुत ही अच्छा है। मेरी भी कोशिश होगी कि इस धारावाहिक में मैं किरदार निभाऊं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।