मणिपुर। हैरान कर देने वाली खबर पिछले 4 माह से हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर से आई है। रविवार की शाम छुट्टी पर अपने घर आए सेना के जवान का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गयी। मृतक जवान सेना की डिफेंस सिक्योरिटी कॉर्प्स प्लाटून में था
जानकारी के मुताबिक सेना के जवान का शव इंफाल के खुनिंगथेक गांव से मिला है। सिपाही की पहचान सेरतो थांगथांग कोम के रूप में हुई है। मृतक जवान सेना की डिफेंस सिक्योरिटी कॉर्प्स प्लाटून में था और फिलहाल कांगपोकपी जिले के लेमाखोंग में तैनात था।
बताया जा रहा है कि सेना का जवान छुट्टी लेकर अपने घर आया था। इसी दौरान विद्रोहियों ने उसका अपहरण कर लिया और उसकी हत्या कर दी। हालांकि अभी तक किसी भी जाति के लोगों ने सेना के जवान को मारने की जिम्मेदारी नहीं ली है। और अभी राज्य में जो हालात है, उसे देखकर यह कहना कि आरोपी पकड़े जाएंगे अतिश्योक्ती होगी।
सेना के जवान की इस तरह हुई हत्या पर सेना ने बताया कि सुबह लगभग 10 बजे के करीब सिपाही सर्टो का उनके घर से अपहरण कर लिया गया था। उनके 10 साल के बेटे के बयान के मुताबिक जो इस पूरे घटना का गवाह भी है।
उसने बताया कि अचानक तीन बदमाश घर में घुस आए, उस वक़्त सिपाही सर्टो थांगथांग घर के बरामदे पर बैठ कर उससे बातचीत कर रहे थे। अचानक उनके पिता के सिर पर पिस्तौल रख कर उन्हें जबरन एक सफेद रंग की गाड़ी में बैठा लिया और अपने साथ लेकर चले गए।
सेना के जवान के इस तरह अपहरण के बाद उनकी तलाश लोकल पुलिस और सेना लगातार कर रही थी कि अचानक उनका शव इंफाल पूर्व के सोगोलमांग पुलिस स्टेशन के तहत मोंगजाम के पूर्व खुनिंगथेक गांव में पाया गया।
उनकी पहचान की पुष्टि उनके भाई और बहनोई ने की है। जिन्होंने कहा कि सैनिक की हत्या उसके सिर में एक ही गोली मारकर की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार लोकल पुलिस कर रही है।