Jharkhand Chamber : 5 नंबर अध्‍यक्ष और 13 बने सह सचिव, बाकी…

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड चैंबर (Jharkhand Chamber) के सत्र 2023-24 की नई कार्य‍कारिणी का गठन हो गया है। किशोर मंत्री लगातार दूसरी बार अध्‍यक्ष बने। पूरी टीम ने पद संभाल लिया। टीम के गठन को लेकर सर्वसम्‍मति से पदधारियों के चयन की बात कही गई।

किशोर मंत्री को चैंबर अध्यक्ष बनाया गया। परेश गट्टानी को महासचिव, राहुल साबू और आदित्य मल्होत्रा को उपाध्यक्ष, अमित शर्मा और शैलेश अग्रवाल को सह सचिव बनाये गये। ज्योति कुमारी को कोषाध्यक्ष बनाया गया।

बहरहाल, चुनाव परिणाम के आंकड़ों पर गौर करें तो कम वोट पाने वाले कार्यकारिणी में जगह बनाने में सफल रहे। अधिक वोट पाने वालों को दरकिनार कर दिये गये।

अध्‍यक्ष बने किशोर मंत्री वोट पाने में 5वें नंबर पर रहे। हालांकि टीम लीडर होने के कारण उनका अध्‍यक्ष बनना तय था। वैसे, पिछले कुछ वर्षों के चुनाव परिणाम के आंकड़ों पर गौर करें तो इनके वोटों की संख्‍या में गिरावट दर्ज की जा रही है।

पिछली कार्यकारिणी में महासचिव रहे डॉ अभिषेक कुमार रामाधीन को परेश गट्टानी से अधिक वोट मिले थे। डॉ अभिषेक 11वें तो परेश 12वें नंबर पर रहे थे। इसके बाद भी महासचिव की कमान परेश को मिली।

राहुल साबू 10वें और शैलेश अग्रवाल 13वें नंबर पर होने के बाद भी जगह पाने में कामयाब रहे। अधिक वोट पाने के बाद भी कई सदस्‍यों को कार्यकारिणी में जगह नहीं मिली।

आंकड़ों के मुताबिक वोट पाने में राम बांगड़ 3 नंबर पर रहे। प्रवीण लोहिया 6 नंबर, रोहित पोद्दार 7, अनिल अग्रवाल 8, विकास विजयवर्गीय 9 नंबर पर रहे। मतदाताओं में लोकप्रिय होने के बाद भी उन्‍हें महत्‍वपूर्ण पदों की जिम्‍मेवारी नहीं सौंपी गई।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।