रांची। वोमेन इन पब्लिक सेक्टर (विप्स), सीएमपीडीआई शाखा के तत्वावधान में संस्थान के रबीन्द्र भवन में इंद्रधनुष मेला की शुरुआत हुई। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि कस्तूरी महिला सभा की अध्यक्ष श्रीमती रूपाली गुप्ता ने 22 सितंबर को किया। मेला 23 सितंबर तक सुबह 10.30 बजे से शाम 8 बजे तक चलेगा।
इस मौके पर श्रीमती गुप्ता ने कहा कि यह प्रदर्शनी/हस्तशिल्प मेला परंपरागत और आधुनिकता का संगम है। इसमें प्राकृतिक, नैसर्गिक एवं पर्यावरण हितैषी चीजों से बनी निर्मित वस्तु/सामान के साथ-साथ आधुनिकता से लबरेज चीजें भी उपलब्ध हैं। यह मेला आसपास के ग्रामीणों के लिए स्वरोजगार के लिए सशक्त माध्यम बनेगा। उनके अंदर उद्यमशीलता उत्पन्न करने में मददगार सिद्ध होगा।
इस मेले में फैशनेबल (आधुनिक) गारमेंट्स/साड़ियां, उत्कृष्ट आभूषण, मेडिकल कैम्प, वित्तीय सलाहकार, घर में रखने वाले प्लांट्स व लगाए जाने वाले पौधे तथा स्वादिष्ट भोजन के लगभग 75 स्टॉल लगाए गए हैं।
मेले में रांची जिला के आसपास के ग्रामीण इलाकों की खासकर महिलाओं द्वारा जूट, शिल्प, फ्रेम, स्मृति चिह्न, लकड़ी का शिल्प, बांस शिल्प, हैंड बैग एवं टेरा कोटा शिल्प की वस्तु/सामान बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
इस मौके पर सीएमपीडीआई के सीएमडी मनोज कुमार, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार की धर्मपत्नी श्रीमती सुषमा भारती, विप्स की सचिव श्रीमती आभा प्रसाद, विप्स की समन्वयक डॉ शिल्पी स्वरूप एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ओम प्रकाश, कोषाध्यक्ष श्रीमती स्वप्नाली बसु भी उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।