नई दिल्ली। रविवार को एशिया कप 2023 का फ़ाइनल मुक़ाबला गत चैम्पियन श्रीलंका और भारत के बीच खेला गया। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट के बड़े अंतर से हराते हुए 8वीं बार इस खिताब को जीता है।
इससे पहले भारत ने 1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में खिताब जीता था। भारत ने यह टूर्नामेंट सात बार वनडे और एक बार टी20 में जीता है।
फ़ाइनल मुक़ाबले में श्रीलंका पूरी तरह से बैकफुट पर नज़र आई। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की कहर बरपती गेंदबाजी के सामने श्रीलंका बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये और पूरी टीम मात्र 50 रन पर ढेर हो गई।
सिराज ने 7 ओवर में मात्र 21 रन देखर छह विकेट झटके। श्रीलंका की पूरी टीम 15.2 ओवर में 50 रन पर सिमट गई। श्रीलंका के लिए सिर्फ विकेट कीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस और दुशान हेमंथा ने दहाई का आंकड़ा छुआ। बाकी अन्य कोई बल्लेबाज 10 रन भी नहीं बना पाया।
मेंडिस ने 34 गेंद पर 17 और हेमंथा ने 15 गेंद पर 13 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में मात्र 21 रन देखर छह विकेट झटके। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया।
इसके जवाब में भारत ने महज 37 गेंदों में मैच जीत लिया। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 19 गेंदों में 27 रन और ईशान किशन 18 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद रहे। शुभमन ने अपनी पारी में छह चौके और ईशान ने तीन चौके लगाए।