नई दिल्ली। खबर खेल जगत से है। भारत और इंग्लैंड के बीच गुवाहाटी में खेला जाने वाले वॉर्मअप मैच बिना कोई गेंद फेंके ही रद्द हो गया। दरअसल, लगातार बारिश की वजह से मैच शुरू नहीं हो सका।
हालांकि, मुकाबले का टॉस समय पर हुआ था, लेकिन मैच शुरू होने से ठीक पहले अचानक तेज बारिश आ गई और फिर बारिश आती जाती रही और मैच शुरू नहीं हो सका। तीन घंटे इंतेजार के बाद भारत-इंग्लैंड मुकाबला रद्द करार दे दिया गया है।