पटना। सामाजिक संस्था दीदीजी फाउंडेशन शिक्षक दिवस 5 सितंबर के अवसर पर शिक्षकों को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान से सम्मानित करेगा। शिक्षा के क्षेत्र उल्लेखनीय योगदान देने वालों को यह सम्मान दिया जाएगा। पटना के फेजर रोड स्थित कासा पिकोला में संध्या 5 बजे से कार्यक्रम होगा।
फाउंडेशन की संस्थापिका डॉ नम्रता आनंद ने बताया कि देश के पूर्व राष्ट्रपति, भारत-रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए हर वर्ष उनके जन्म दिन 5 सितबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनके जन्मदिन के अवसर समाज का गौरव बढ़ाने वाले शिक्षकों का सम्मानित करने के लिये
डॉ नम्रता आनंद ने बताया कि डॉ राधाकृष्णन एक विद्वान और महान शिक्षक थे। उनका जीवन हमें उच्च गुणों को आत्मसात कर एक आदर्श शिक्षक बनने की प्रेरणा देता है। डॉ राधाकृष्णन ने अपने जीवन के 40 वर्षों शिक्षक के रूप में व्यतीत किया। उन्हें आदर्श शिक्षक के रूप में याद किया जाता है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।