महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव पर हुई प्रतियोगिताएं, ये रहे विजेता

झारखंड
Spread the love

रांची। अग्रवाल सभा, रांची के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव सह 47वें वार्षिकोत्सव पर महाराजा अग्रसेन भवन में चित्रकला, कविता पाठ एवं शतरंज प्रतियोगिता 18 सितंबर को हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय सचिव रूपा अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन की चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कि‍या।

रूपा अग्रवाल ने कही कि महाराजा अग्रसेन एक पौराणिक समाज वाद के अग्रदूत युगपुरुष रामराज्य के समर्थक और महादानी तथा समाजवाद के पहले जनक थे। हमें महाराजा अग्रसेन के बताएं आदर्शों को स्थापित करने की जरूरत है।

अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन अग्रवाल सभा के मंत्री मनोज कुमार चौधरी और धन्यवाद जयंती संयोजक सज्जन पाड़िया ने कि‍या।

सभी प्रतियोगिताओं को तीन वर्गों में बांटा गया था। सभी बच्चों ने आकर्षक मनमोहक पेंटिंग बनाई। सभी प्रतियोगिताओं में 100 से भी अधिक बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडली के सदस्यों को सम्मानित किया गया।

चित्रकला प्रतियोगिता के बाल वर्ग में प्रथम स्थान- सारस अग्रवाल, द्वितीय स्थान- पृषि सरावगी, तृतीय- अंशिका पोद्दार रहे। सब जूनियर वर्ग में प्रथम- विवान महलका, द्वितीय- अशर्व अग्रवाल, तृतीय- वेदांश बगड़िया रहे। जूनियर वर्ग में प्रथम- प्रियांशी अग्रवाल, द्वितीय- राजवीर गर्ग, तृतीय- उदिता सरावगी रहे।

कविता पाठ प्रतियोगिता के बाल वर्ग में प्रथम-अंशिका पोद्दार, द्वितीय-पृषि सरावगी, तृतीय- राजवी अग्रवाल रहे। सब जूनियर वर्ग में प्रथम- अद्विवा बंका, द्वितीय- अनंत तुलस्यान, तृतीय- अर्पण पोद्दार रहे। जूनियर वर्ग में प्रथम- वेदिका अग्रवाल द्वितीय- अनन्या तुलस्यान,तृतीय- कृति रुंगटा रहे।

शतरंज प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रथम-विराट जालान, द्वितीय- वेदांत गोयल तृतीय- रितेश धानुका एवं यजत नारसरिया। सीनियर वर्ग में प्रथम-पलक गाड़ोदिया, द्वितीय- स्नेहा नारसरिया, तृतीय- कुणाल चौधरी रहे।

अग्रवाल सभा के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि सभी सफल प्रतिभागियों को महाराजा अग्रसेन जयंती दिवस 15 अक्टूबर को पुरस्कृत किया जाएगा।

इस अवसर पर नंदकिशोर पाटोदिया, मनोज कुमार चौधरी, सज्जन पाड़िया, राजेंद्र केडिया, कमल कुमार केडिया, प्रभाकर अग्रवाल, पवन पोद्दार, अनिल अग्रवाल, अजय डीडवानिया, संजय सर्राफ, विजय कुमार खोवाल, कौशल राजगढ़िया, सुनील पोद्दार, अमर अग्रवाल, किशन पोद्दार, विनोद टिबड़ेवाल, आकाश अग्रवाल, नरेश बंका, जितेश अग्रवाल, रूपा अग्रवाल, रीना सुरेखा, उर्मिला पाड़िया, अलका सरावगी, लक्ष्मी पाटोदिया, मंजू केडिया, सुषमा पोद्दार, रश्मि सरावगी, छाया अग्रवाल, प्रीति केडिया, सुशीला पोद्दार, सरिता मोदी, आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।