कोल मेडिकल कॉन्‍फ्रेंस 8 सितंबर से, कर्मियों को ऐसे होगा लाभ

सेहत झारखंड
Spread the love

  • गांधीनगर अस्‍पताल में 7 सितंबर को होगा लाइव वर्कशॉप

रांची। सीसीएल के तत्‍वावधान में कोल मेडिकल कॉन्‍फ्रेंस ‘CIMECON’ का आयोजन 8 सितंबर से होगा। सीसीएल मुख्‍यालय स्थित कन्‍वेंशन सेंटर में 10 सितंबर तक होने वाले इस कॉन्‍फ्रेंस में कोल इंडिया की विभिन्न सहायक कंपनियों के 200 से अधिक डॉक्टर शामिल होंगे। इससे कोयला कर्मियों को भी परोक्ष रूप से लाभ होगा। मौके पर कोल माइंस में होने वाली बीमार की पहचान और जांच कर उसके इलाज पर भी चर्चा की जाएगी। उक्‍त जानकारी 6 सितंबर को गांधीनगर अस्‍पताल के मेडिसीन के एचओडी डॉ राजकुमार ने मीडिया को दी।

सीएमएस डॉ उत्‍पला चक्रवर्ती ने कहा कि इस कॉन्‍फ्रेंस का‍ विषय ‘एकीकृत स्वास्थ्य सेवा प्रणाली-तकनीकी नवाचार’ है। मुख्‍य अतिथि कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद होंगे। विशिष्ट अतिथि कोल इंडिया के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक विनय रंजन और सीसीएल के सीएमडी डॉ बी वीरा रेड्डी होंगे। सभी अतिथि 8 सितंबर के शाम 5 बजे इसका उद्घाटन करेंगे।

डॉ चक्रवर्ती ने बताया कि इस कॉन्‍फ्रेंस में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के कई प्रतिष्ठित वक्ता शामिल होंगे। इसमें 8 और 9 सितंबर, 2023 को मधुमेह और ईसीजी विषय पर एक कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी। इसका संचालन रांची के डाईबेटोलॉजिस्‍ट डॉ विनय कुमार ढानढनिया और हैदराबाद स्थित यशोदा अस्‍पताल के कार्डिएक कैथ लैब के विभागाध्यक्ष और निदेशक डॉ प्रमोद कुचुलाकांति करेंगे।

तीन दिवसीय इस कॉन्‍फ्रेंस में कोलकाता, दिल्ली, अहमदाबाद, चंडीगड, हैदराबाद, फरीदाबाद आदि के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। इनमें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और पीजीआई चंडीगढ़ के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ और संकाय भी शामिल हैं।

स्‍त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मेजर शिल्‍पी ने बताया कि 7 सितंबर को लाइव वर्कशॉप का आयोजन गांधीनगर अस्‍पताल में किया गया है। इसका विषय ‘मिनिमल एक्सेस सर्जरीइन गाइनेकोलॉजी’ है। अहमदाबाद स्थित मेफ्लावर महिला अस्‍पताल की स्‍त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ सांतवन बी मेहता इसमें मुख्य शल्य चिकित्सक के तौर पर शामिल होंगी। इसके बाद ऐसी सर्जरी गांधीनगर अस्‍पताल में भी हो पाएगी। मरीजों को बाहर रेफर नहीं किया जाएगा।

मेडिसीन के डॉ रंजीत ने बताया कि सम्मेलन में 20 अतिथि वक्ता शामिल होंगे और चार अलग-अलग कैटोगरी के सत्र होंगे। फ्री पेपर सेशन में 17 पेपर, चेयरमैन अवार्ड सत्र में 5 पेपर, केस प्रेजेंटेशन में 22 पेपर और डीएनबी सत्र में 12 पेपर प्रस्‍तुत किए जाएंगे। यहां कोल इंडिया की विभिन्न सहायक कंपनियों के डॉक्टर अपने पेपर प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में 8 सितंबर को डाइबिटीज और 9 सितंबर को ईसीजी पर चर्चा होगी।

कॉन्‍फ्रेंस में रांची से डॉ विनय कुमार ढानढनिया, स्‍त्री रोग‍ विशेषज्ञ डॉ तुलिका जोशी, कोलकाता से डॉ हृषिकेश कुमार और डॉ मानस कुमार घोष, डॉ दिनेश पेणधारकर, पीजीआई चंडीगढ़ से डॉ सहज राठी, हैदराबाद से डॉ प्रमोद कुचुलाकांति, कोलकाता से प्रोफेसर (डॉ) दिलीप कुमार पहाड़ी, हैदराबाद से डॉ संजीव कुमार बेहरा, पद्मश्री डॉ एनके पांडे, डॉ विशाल कुमार चौरसिया, डॉ कुलदीप शर्मा, डॉ आशीष प्रकाश, डॉ मनीष बंसल, डॉ अमित गुप्‍ता, डॉ प्रबल रॉय, डॉ प्रद्योत सिन्हा महापात्रा, डॉ संदीप लखटाकिया, डॉ आशीष तोमर भी व्याख्यान देंगे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।