Bihar: गया में दिनदहाड़े लोजपा नेता मो. अनवर अली की हत्या, बेटे के सामने बरसाईं गोलियां, 2 मिनट में छलनी कर दी पूरी बॉडी

बिहार अपराध देश
Spread the love

गया। बिहार में गिरती कानून व्यवस्था से बदमाशों का हौसला बुलंद है, वहीं जनता नीतीश सरकार को कोस रही है। ताजा मामला गया जिले का है। यहां बदमाशों ने दिनदहाड़े एलजेपी नेता मो. अनवर अली खान की गोली मार कर हत्या कर दी।

इस वरदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब अनवर अली एक सैलून में अपनी दाढ़ी बनवा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने अनवर पर अंधाधुंध फायरिंग कर पूरा शरीर गोलियों से छलनी कर दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

दरअसल, यह पूरी वारदात गया जिले के आमस थाना क्षेत्र की है। घटना उस वक्त घटी, जब अनवर अली बुधवार सुबह अपने बेटे के साथ एक सैलून में बाल कटवाने और सेविंग कराने पहुंचे थे।

वह शेविंग के लिए कुर्सी पर बैठे ही थे कि सामने से एक बाइक पर तीन बदमाश आए और उनसे कहने लगे कि दाढ़ी बनाना बंद करो अब, इसी बीच एक बदमाश उनपर गोली चलाना शुरू कर दिया। देखते-देखते अनगिनत दनादन फायरिंग कर दी। हत्या के बाद दुकानदार और सभी बदमाश फरार हो गए।

इस घटना के बाद इलाके के बाजार की थोड़े ही देर में दुकानें बंद होने लगीं। अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इतना ही नहीं कुछ लोगों और परिवार के सदस्यों ने आक्रोशित होकर नेशनल हाइवे- 82 को जाम कर दिया। परिजन अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हैं।

वहीं खबर लगते ही पुलिस बल और शेरघाटी डीएसपी राज किशोर सिंह मौके पर पहुंचे। डीएसपी से पूछताछ के दौरान अलवर अली के बेटे ने बताया कि अगर वह बदमाश उसके सामने आएं, तो वह तीनों बदमाशों को पहचान लेंगे।

अलवर अली अपने जिले का जाना-पहचाना नाम था। बताया जाता है कि वह गुरुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके थे। अनवर खान का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उनपर हत्या, रंगदारी समेत कई मामले दर्ज थे।

अनवर अली लोजपा लेबर सेल के प्रदेश अध्यक्ष थे। वर्तमान में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (R) के सदस्य थे। अनवर आमस थाना क्षेत्र के सिहूली गांव के रहने वाले थे।