SBU में जागरुकता अभियान, बताया- इस एप से पता चलेगी दवा की उचित कीमत

झारखंड
Spread the love

रांची। सरला बिरला विश्वविद्यालय (SBU) के डिपार्टमेंट ऑफ फॉर्मेसी के सभागार में भारत सरकार के नेशनल फॉर्मासुटिकल प्रासिंग ऑथोरिटी (एनपीपीए) के तत्वावधान में झारखंड PMRU ने 15 सितंबर, 2023 को जागरुकता अभियान का आयोजन किया। इसका विषय ‘Affordable Medicine & Pharma Sahi Daam’ था।

इस अवसर पर झारखंड के Price Monitoring & Resource Unit (PMRU) के प्रोजेक्ट कॉ-ऑर्डिनेटर गुलाम रब्बानी ने अपने विचार रखें। उन्‍होंने बताया कि Pharma Sahi Daam App पर दवा का नाम टाईप करते ही उसके उचित मूल्य की जानकारी मिल जाती है।

झारखंड के औषधिए के संयुक्‍त निदेशक समुन्त कुमार तिवारी सभी को एनपीपीए के अन्तर्गत राज्य स्थापित पीएमआरयू के कार्यों से अवगत कराया गया। इसमें Monitoring of Price Schedule and Non Schedule Drug, Availability of Drug at notified price and create awareness का मुख्य कारक है।

उपस्थित सभी कर्मचारी एवं लोगों को Pharma Sahi Daam और दवाईयों को खरीदते समय ध्यान देने वाली विशेष बिन्दुओं से अवगत कराया गया। फॉर्मेसी विभाग के डीन डॉ शैलेश नारायण ने सभी का स्वागत करते हुये Affordable Medicine के बारे में अपने विचार प्रकट किये।

इस मौके पर सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक, कुलसचिव प्रोफेसर विजय कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को मेडिसीन की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम में डॉ सुभ्रजीत मंत्री, डॉ सनजीव कुमार कर, डॉ सवीता कुमारी, अशुतोष बेहरा, संदीप चटर्जी एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।