नई दिल्ली। G20 सम्मेलन की बैठक नई दिल्ली में बने भारत मंडपम में चल रही है। जी20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आप सबकी सहमति से आगे की कार्रवाई शुरू करने से पहले अफ्रीकन यूनियन अध्यक्ष को G20 के स्थायी सदस्य के रूप में अपना स्थान ग्रहण करने के लिए आमंत्रित करता हूं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी का यह समय दुनिया को नई दिशा दिखाने वाला समय है। यह वह समय है, जब बरसों पुरानी चुनौतियां हमसे नए समाधान मांग रही हैं। हमें मानवता वादी केंद्रित होकर इन समस्याओं को सुलझाना है।
बता दें कि, जी20 सम्मेलन की बैठक भारत मंडपम में चल रही है। इससे पहले शुक्रवार को पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
G20 नेता नौ और 10 सितंबर को समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन में महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। भारत वर्तमान जी20 अध्यक्ष के रूप में शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।