UP: दो साल से गुड्डू बन छिपा रहा गो-तस्कर अनीस, अब एसटीएफ के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी, थाने में दर्ज हैं गोकशी के कई मुकदमें

उत्तर प्रदेश अपराध देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। बड़ी खबर उत्तर प्रदेश की बरेली से आ रही है। पुलिस ने पिछले 2 साल से फरार चल रहे शातिर गो-तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हालिल की है।

बता दें कि, बरेली पुलिस लगातार तस्कर की तलाश में जुटी हुई थी। बरेली से फरार होने के बाद तस्कर ने रामपुर और हापुड़ की मीट फैक्ट्री में नाम छुपा कर काम कर रहा था। पिछले दो साल से नाम छिपाकर काम करने की सूचना पुलिस को लग चुकी थी और पुलिस को पता चल चुका था कि तस्कर अपने घर बरेली आ रहा है। इसी सूचना पर एसटीएफ ने अपना जाल बिछाया और धर दबोचा।

जानकारी के मुताबिक एसटीएफ को काफी दिनों से इज्जतनगर के फरीदापुर चौधरी निवासी अनीस उर्फ गुड्डू के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। अफसरों ने उसके ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित किया था। एसआई राशिद अली सिपाही राजमी लाल, नितिन, संदीप, संजय यादव, कमांडो खान मोहम्मद के साथ गश्त कर रहे थे। जैसे ही टीम को गो-तस्कर के बारे में जानकारी मिली। टीम ने उसे 100 फुटा रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को अनीस उर्फ गुड्डू के पास से 315 बोर का एक तमंचा, कारतूस और मोबाइल बरामद हुआ है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी अनीस उर्फ गुड्डू ने पुलिस को बताया कि 2021 में वह इज्जतनगर में गो-तस्करी के मामलों में फरार चल रहा था। वर्तमान में वह अपना नाम छुपाकर रामपुर और हापुड़ की मीट फैक्ट्रियों में काम कर रहा था। काफी समय बाद वह अपने घर जा रहा था। इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

वहीं इस मामले पर एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है कि 2021 से फरार गौतस्कर की तलाश पुलिस कर रही थी, जिसको एसटीएफ और इज्जत नगर थाना पुलिस ने गिरफतार कर लिया है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।