टॉर्क मोटर्स ने रांची में नए एक्सपीरियंस जोन के साथ झारखंड में रखा कदम

बिज़नेस झारखंड
Spread the love

रांची। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल निर्माता टॉर्क मोटर्स ने राजधानी रांची में अपने पहले ब्रांड एक्सपीरियंस जोन के साथ झारखंड में कदम रखा है। यह ओल्‍ड हजारीबाग रोड के कांटाटोली स्थित नाइल कॉम्प्लेक्स में स्थित है।

रांची में स्थित यह 3एस फैसिलिटी ब्रांड की क्रेटोस-आर मोटरसाइकिल पर केंद्रित होगी। उपभोक्ताओं को बिक्री और बिक्री के बाद की सेवाएं प्रदान करेगी। ग्राहक, क्रेटोस-आर स्टैंडर्ड के साथ-साथ अर्बन ट्रिम को करीब से देख-समझ सकेंगे। अच्छी तरह से टेस्ट राइड्स लेकर भारत की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की क्षमताओं का अनुभव कर सकेंगे।

इस अवसर पर टॉर्क मोटर्स के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कपिल शेल्के ने बताया, ‘देश में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के क्रम में हम बिहार और पश्चिम बंगाल के बाद पूर्वी क्षेत्र में एक नए राज्य में प्रवेश करने की बेहद खुशी है। झारखंड अपनी अनुकूल ईवी नीतियों, ईवी बुनियादी ढांचे के विकास के दृष्टिकोण और नई तकनीक और स्थिरता को अपनाने की निवासियों की इच्छा के कारण टॉर्क मोटर्स के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। हम क्षेत्र में अपने उपभोक्ताओं को इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों का विशिष्ट स्वामित्व अनुभव प्रदान करने को लेकर उत्साहित हैं।’

टॉर्क क्रेटोस-आर मोटरसाइकिल 4.0 किलोवाट लिथियम-आयन बैटरी पैक (आईपी 67 रेटेड) से लैस है, जो 9 किलोवाट ‘एक्सियल फ्लक्स’ मोटर को पावर देती है। इसे हाल ही में पेटेंट दिया गया है, जो इसे 96% क्षमता पर 38 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करने में सक्षम बनाता है।

इसमें राइड के तीन मोड हैं – इको, सिटी और स्पोर्ट। इसके सवार अपनी राइडिंग स्टाइल के आधार पर इस पैकेज की क्षमता का उपयोग कर सकते हैं। आईडीसी रेंज 180 किमी (इको मोड में) है जबकि क्रेटोस-आर 105 किमी/घंटा (स्पोर्ट मोड में) की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है। राइडर की अतिरिक्त सुविधा के लिए इसमें रिवर्स मोड भी मिलता है।

2,999 रुपये की शुरुआती मासिक ईएमआई विकल्पों के साथ टॉर्क मोटर्स ने क्रेटोस-आर को सभी के लिए सुलभ बनाने के लिए प्रमुख वित्तीय संगठनों के साथ सहयोग किया है। मौजूदा ग्राहक अलग राशि का भुगतान करके अपनी वर्तमान मोटरसाइकिल को अपग्रेड भी कर सकते हैं। उपभोक्ता, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.booking.torkmotors.com पर जाकर अपना क्रेटोएस-आर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

  • खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
  • आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।