उत्तर प्रदेश। हैरान कर देने वाली खबर आगरा के बाह थाना के बिजकौली गांव से सामने आयी है। दरअसल एक चोर गांव के ही एक शख्स के घर में चोरी करने के इरादे से दाखिल हुआ, लेकिन चोरी करने से पहले ही मकान मालिक की नींद खुल गई।
चोर को घर से निकलने का कोई रास्ता नहीं मिला, तो उसी घर के कमरे में जाकर छुप गया। घर वालों को भनक लगी कि कमरे में चोर है, तो बाहर से दरवाजा लगा दिया। जब चोर को कमरे से निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं मिला, तो उसने कमरे के भीतर ही फांसी के फंदे पर लटक कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली।
इस अजीबोगरीब हुई घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। दरअसल जिस शख्स के घर में चोर चोरी करने के इरादे से घुसा था। उनका नाम मदन गोपाल है। मदन गोपाल ने बताया कि रात के तकरीबन 12:00 बजे दो लोग बाइक से आए थे। गली में उन्हें टहलते हुए देखा गया था।
बाद में जब हमने उन दोनों लोगों को खोजा, तो उनका कोई पता नहीं लगा, तभी हमारी छोटी बहू को अंदेशा हुआ कि शायद घर के कमरे की कुंडी अंदर से लगी हुई है। कमरे में कोई है। कुंडी बाहर से लगाने के बाद ग्रामीणों को जमा किया।
बताया जा रहा है कि राजू ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। इसके बाद बटेश्वर पुलिस और पीआरबी मौके पर पहुंच गई। काफी देर तक उन्होंने दरवाजा खटखटाया और चोर को बाहर निकलने के लिए कहा, लेकिन जब वह बाहर नहीं आया, तो आखिरकार पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया। जैसे ही पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई, तो कमरे का नजारा देखकर दंग रह गई।
जो चोर घर में चोरी करने आया था। वह उस कमरे से कहीं निकल नहीं पाया। इसके बाद उसने अपने आप को फांसी के फंदे पर लटका लिया। पुलिस ने बेहोशी की अवस्था में चोर को फंदे से नीचे उतरा और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान चोर की मौत हो गई। पुलिस अभी चोर को शिनाख्त में जुटी हुई है। उसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है।
बताया जा रहा है कि चोर घर में मौजूद लोगों के शोर की वजह से डर गया था और कमरे में छुप गया। इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उसे पकड़े जाने का डर था। ऐसे में उसने अपने आप को फंदे पर लटका लिया और आत्महत्या कर ली। हालांकि यह पूरा मामला इस समय क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।