सीसीएल सहित ये कंपनियां बनाएंगी 19 और इको पार्क, देखें लिस्‍ट

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्‍ली। पिछले 5 वर्षों के दौरान कोयला और लिग्नाइट सार्वजनिक उपक्रमों ने 15 इको-पार्क स्थापित किए हैं। अब कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई सीसीएल सहित विभिन्‍न कंपनियां 19 और इको पार्क बनाएंगी। यह जानकारी केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

सरकार की ओर से इन इको पार्क के लिए कोई धनराशि आवंटित नहीं की गई है। इको-पार्कों की स्थापना और उसके रख-रखाव पर खर्च से संबंधित कोयला और लिग्नाइट पीएसयू वहन कर रहा है।

कोयला/लिग्नाइट पीएसयू द्वारा आस-पास के इलाकों के लोगों के मनोरंजन के उद्देश्य से इको-पार्क विकसित किए गए हैं। इन इको-पार्कों से अर्जित कोई भी राजस्व खनन क्षेत्रों के विकास पर खर्च नहीं किया जाता है।

माइन टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ का केनापारा इको-पार्क, एसईसीएल का संचालन और रख-रखाव स्थानीय स्व-सहायता समूहों द्वारा किया जाता है। ये स्वयं सहायता समूह अपनी आजीविका के लिए केनापारा इको-पार्क के फ्लोटिंग रेस्तरां, मछलीपालन और नौकायन सुविधाओं से भी राजस्व जुटा रहे हैं।

नए इको पार्कों का अनुमानित धनराशि सहित विवरण

क्रम संख्याराज्यनए इको पार्क के नामअनुमानित धनराशि (रुपये लाख में)
1.छत्तीसगढ़मानिकपुर इको पार्क, एसईसीएल1111.00
2.छत्तीसगढ़इको नेचर पार्क, एसईसीएल2464.00
3.छत्तीसगढ़ऑक्सीजन पार्क, एसईसीएल210.00
4.झारखण्डबी एंड के इको पार्क, सीसीएल252.00
5.झारखण्डधोरी इको पार्क, सीसीएल1233.00
6.झारखण्डकठारा इको पार्क, सीसीएल409.00
7.झारखण्डपिपरवार इको पार्क, सीसीएल909.00
8.झारखण्डसीआरएस बरकाकाना इको पार्क, सीसीएल143.00
9.झारखण्डबरका-सयाल इको पार्क, सीसीएल737.00
10.झारखण्डहजारीबाग इको पार्क, सीसीएल1196.00
11.झारखण्डएन के इको पार्क, सीसीएल287.00
12.झारखण्डनेताजी सुभाष चन्द्र बोस इको रिस्टोरेशन पार्क, बीसीसीएल14.40
13.मध्य प्रदेशब्लॉक-बी इको पार्क, एनसीएल1200.00
14.मध्य प्रदेशबटरफ्लाई पार्क, एनसीएल400.00
15.ओडिशाजगन्नाथ वाटिका, एमसीएल600.00
16.राजस्थानबरसिंगसार प्रोजेक्ट इको टूरिज्म पार्क, एनएलसीआईएल147.80
17.तेलंगानाश्रीरामपुर ओपन कास्ट-II इको पार्क, एससीसीएल50.00
18.उत्तर प्रदेशखादिया इको पार्क, एनसीएल400.00
19.पश्चिम बंगालझांझरा इको टूरिज्म पार्क, ईसीएल1051.00