अमेरिका में रहकर धनबाद के जरूरतमंदों को कराया भोजन

सरोकार झारखंड
Spread the love

  • बिना रुके प्रतिदिन सेवा कर रहा केयर एंड सर्व फाउंडेशन

धनबाद। सामाजिक संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन के सदस्‍य प्रतिदिन जरूरतमंदों को भोजन करा रहे हैं। यह 16 अक्टूबर, 2021 से लगातार जारी है। इस क्रम में रविवार को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल परिसर में लोगों को भोजन कराया गया।

अस्‍पताल परिसर में 235 जरूरतमंद के बीच भोजन बांटा गया। संस्था के फाउंडर मेंबर बिनोय सिंह अमेरिका में रहकर अपने पुत्र आर्यन के जन्मदिन के मौके पर भोजन की राशि प्रदान की। जरूरतमंदों को भोजन कराया।

कार्यक्रम में फाउंडेशन के अध्‍यक्ष प्रभाष चंद्र, सचिव राजेश सिंह, कोषाध्‍यक्ष सुमित अग्रवाल, संयुक्त सचिव सह फाउंडर मेंबर दीपंकर बैनर्जी, फाउंडर मेंबर सह मीडिया प्रभारी नीलकमल खवास के अलावा संजय सजावट, संदीप घोष, शंभू नाथ राम और दिलीप चौधरी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिये।