भर्ती कैंप 16 अगस्‍त को, बेरोजगारों को मिलेगा मौका, यहां करें संपर्क

झारखंड
Spread the love

पलामू। जिला नियोजन कार्यालय ने 16 अगस्त, 2023 को मेदिनीनगर स्थित जिला नियोजन कार्यालय परिसर में एक दिवसीय भर्ती कैम्प का आयोजन किया जाएगा। भर्ती कैंप में 570 पदों पर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

कैंप में क्विज कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी के द्वारा टाटा मोटर्स, जमशेदपुर सहित चार विभिन्न कंपनियों के लिए चन किया जाएगा। उक्त पदों पर 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा होने के साथ-साथ 18 से 30 वर्ष के अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। चयनित अभ्यर्थियों को 10 से 15 हजार रुपये तक वेतन के साथ-साथ अन्य सुविधाएं मिलेगी।

जिला नियोजन पदाधिकारी धनंजय कुमार ने बताया कि भर्ती कैंप में भाग लेने के लिए इच्छुक आवेदक का झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना आवश्यक है।

आवेदक अपने सभी शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, नियोजनालय का निबंधन कार्ड एवं अपना बायोडाटा के साथ भारती कैंप में भाग ले सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला नियोजन कार्यालय, पलामू में जाकर संपर्क कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेंजे।