उत्तराखंड। बड़ी खबर देवभूमि उत्तराखंड से आ रही है। यहां भारी बारिश का कहर जारी है। रुद्रप्रयाग में केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में देर रात भीषण बारिश की वजह से पहाड़ी से मलबा गिर गया। इस हादसे में दो दुकानें ढह गईं। हादसे के वक्त दुकानों में कई लोग सो रहे थे।
गौरीकुंड के सेक्टर अधिकारी ने बताया कि मलबे में कई लोग दब गए हैं। SDRF से मिली सूचना के अनुसार करीब 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने देर रात ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था। बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है।