रांची। मारुति सुजुकी के अधिकृत डीलर प्रेमसंस मोटर ट्रू वैल्यू को हाल ही में आयोजित एनुअल टीवीजीएम/टीवीएम मीटिंग में 8 अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसमें सर्वश्रेष्ठ जोनल हेड अवार्ड भी शामिल है।
मारुति के जोनल हेड अनाबेल तिग्गा और रीजनल मैनेजर कासिफ अहमद ने 2022-2023 के लिए इस अवार्ड से सम्मानित किया। प्रेमसंस मोटर के जीएम सुखबीर सिंह, टीवीएम अनिमेष कुमार और राजेश मिश्रा ने यह सम्मान हासिल किया। पूरे झारखंड और बिहार में सबसे ज्यादा अवार्ड से प्रेमसंस मोटर को मिले।
प्रेमसंस मोटर को जोनल हेड कैटेगरी अवार्ड, हाईएस्ट ओवरऑल एक्सचेंज पैनेट्रेशन अवार्ड (अरेना, नेक्सा कमर्शियल चैनल), हाईएस्ट एक्सजेंस एक्सेप्टेंस अवार्ड, हाईएस्ट रिटेल टू कस्टमर अवार्ड, कंसिस्टेंट टीवीएसी क्वालिफिकेशन अवार्ड, हाईएस्ट एक्सचेंज पेनेट्रेशन (ग्रेड विटरल), हाईएस्ट एक्सचेंज पेनेट्रेशन (नेक्सा चैनल) और हाईएस्ट मार्जिन पीओसी सेल्स अवार्ड मिला है।
प्रेमसंस मोटर के सीएमडी पुनीत कुमार पोद्दार और ज्वाइंट एमडी अवध पोद्दार ने इस सफलता का श्रेय अपनी टीम की कड़ी मेहनत और ग्राहकों का प्रेमसंस के प्रति विश्वास को दिया। उन्होंने कहा कि प्रेमसंस मोटर ग्राहकों की संतुष्टि पर विश्वास करता है। हमारा आदर्श वाक्य अतिथि देवो भव: है।
सीएमडी ने बताया कि ग्राहकों की सुविधा के लिए बहुत जल्द 15 हजार वर्गफीट में डालटनगंज में भी ट्रू वैल्यू शोरूम खुलने वाला है।
ट्रू वैल्यू मैनेजर सुखबीर सिंह ने बताया कि प्रेमसंस मोटर के हर ट्रू वैल्यू आउटलेट में 300 से अधिक गाड़ी का फ्रेश स्टॉक बेहतर कंडीशन में है। यहां मारुति, हुंडई, महिंद्रा, टोयोटा, होंडा, टाटा इत्यादि की गाड़ियां उपलब्ध हैं। इसकी रेंज 50 हजार से लेकर 18 लख रुपए तक है। एक्सचेंज और फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है।