indian-railway

यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें, कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, देखें लि‍स्‍ट

झारखंड
Spread the love

रांची। यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें। संबलपुर मंडल के अंतर्गत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। कुछ को रद्द कर दिया गया है। कई के रूट बदल दिए गए हैं।

इसके अलावा दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत विकास कार्य के लिए रोलिंग ब्लॉक लिया जाएगा। इसके कारण रांची रेल मंडल से चलने वाली कई ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी।

ये ट्रेनें रद्द रहेंगी

ट्रेन संख्या 18309 सम्बलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ 19 अगस्‍त, 21 अगस्‍त और 22 अगस्‍त, 2023 को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 18310 जम्मू तवी-सम्बलपुर एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ 20 अगस्‍त, 2023 को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 18311 सम्बलपुर-बनारस एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ 20 अगस्‍त और 23 अगस्‍त, 2023 को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 18312 बनारस-सम्बलपुर एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ 21 अगस्‍त और 24 अगस्‍त, 2023 को रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों का रूट बदला

ट्रेन संख्या 18451 हटिया-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ 19 अगस्‍त से 23 अगस्‍त, 2023 तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सरला-सम्बलपुर सिटी होकर चलेगी।

ट्रेन संख्या 18452 पुरी-हटिया एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ 19 अगस्‍त से 23 अगस्‍त, 2023 तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सम्बलपुर सिटी-सरला होकर चलेगी।

ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ 21 अगस्‍त, 23 अगस्‍त, 24 अगस्‍त, 26 अगस्‍त और 27 अगस्‍त, 2023 को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल- पुरुलिया-कोटशिला-मुरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी होकर चलेगी।

आंशिक समापन/प्रारंभ

ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ 22 अगस्‍त, 24 अगस्‍त और 27 अगस्‍त, 2023 का आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन और आंशिक प्रारम्भ होगा। इन ट्रेनों का आद्रा-हटिया-आद्रा के बीच परिचालन रद्द रहेगा।

खुलने के समय में बदलाव

ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ 21 अगस्‍त, 23 अगस्‍त  और 26 अगस्‍त, 2023 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 3 घंटे की देरी से खुलेगी।

ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ 25 अगस्‍त, 2023 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 2 घंटे की देरी से खुलेगी।

  • खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
  • आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।