Jharkhand Weather : रांची से होकर गुजर रहा मॉनसून टर्फ, जानें क्‍या होगा असर

मौसम झारखंड
Spread the love

Jharkhand Weather : रांची। मॉनसून टर्फ का पूर्वी छोर बाराबंकी, डेहरी, रांची, दीघा और इससे होते हुए उत्तरी-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में जा रहा है। पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी से सटा हुआ है। एक साइक्‍लोनिक सर्कुलेशन अभी उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है। इसके लो प्रेशर एरिया में तब्‍दील होने की संभावना जताई जा रही है। इसका असर झारखंड के कई जिलों में देखने को मिलेगा। यह जानकारी रांची मौसम केंद्र ने 17 अगस्‍त को दी।

तापमान में गिरावट

राज्‍य में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज किए जाने की संभावना है। इसके बाद अगले चार दिन इसमें कोई बड़े बदलाव की उम्‍मीद नहीं है।

18 अगस्‍त को ये स्थिति

राज्‍य में लगभग सभी स्‍थानों पर गर्जन के साथ हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की उम्‍मीद है।

19 अगस्‍त को ये स्थिति

राज्‍य में कई स्‍थानों पर गर्जन के साथ हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की उम्‍मीद है।

20 अगस्‍त को ये स्थिति

राज्‍य में कुछ स्‍थानों पर गर्जन के साथ हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की उम्‍मीद है।

21 अगस्‍त से ये स्थिति

राज्‍य में कई स्‍थानों पर गर्जन के साथ हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की उम्‍मीद है।

वज्रपात को लेकर अलर्ट

केंद्र ने 18 अगस्‍त के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार इस दौरान राज्‍य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका है। इसे लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।

इन जिलों में भारी बारिश

18 अगस्‍त को राज्‍य के दक्षिण-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इसका असर गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पश्चिम सिंहभूम जिले में इसका असर पड़ सकता है।

  • खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
  • आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।