Jharkhand Weather News

Jharkhand Weather : अधिकतम तापमान बढ़ेगा, जानें अगले 5 दिनों के मौसम का हाल

मौसम झारखंड
Spread the love

Jharkhand Weather : रांची। झारखंड में आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी। अगले 5 दिनों तक मौसम का‍ मिजाज भी बदला-बदला सा रहेगा। फिलहाल‍ किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। यह जानकारी रांची मौसम केंद्र ने 26 अगस्‍त को दी।

तापमान में गिरावट

अगले 2 से 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बृद्धि हो सकती है। इसके बाद अगले 2 से 3 दिनों में इसमें कोई बदलाव की संभावना नहीं है।

27-28 अगस्‍त को ये स्थिति

राज्‍य के संथाल और कोल्‍हान में स्थित जिलों में कहीं-कहीं हल्‍के दर्जे की वर्षा होने की संभावना है।

29 अगस्‍त को ये स्थिति

राज्‍य के उत्तर-पूर्वी यानी संताल परगना में स्थित जिलों में कहीं-कहीं हल्‍के दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

30 अगस्‍त को ये स्थिति

राज्‍य के दक्षिणी यानी कोल्‍हान प्रमंडल में पड़ने वाले और उससे सटे जिलों में कहीं-कहीं हल्‍की बारिश हो सकती है।

31 अगस्‍त और 1 सितंबर की स्थिति

राज्‍य में कुछ स्‍थानों पर गर्जन के साथ हल्‍के से मध्‍यम दर्जे की बारिश हो सकती है।