लोहरदगा। दुखद खबर झारखंड के लोहरदगा जिले से आई है। केकरांग पिकेट में तैनात सीआरपीएफ-158 बटालियन के जवान 38 वर्षीय जगदीश प्रसाद मीणा ने अपनी सर्विस इंसास राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने केकरांग पिकेट में संतरी ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मार ली। सीआरपीफ-158 बटालियन के कमांडेंट राहुल कुमार ने इन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि वह एक माह पहले ही 15 दिन की छुट्टी बिताकर गांव से लौटे थे। मृतक जगदीश प्रसाद मीणा मूल रूप से राजस्थान के टोंक के निवासी थे।
सीआरपीफ-158 बटालियन के कमांडेंट राहुल कुमार ने मृतक जवान को सलामी दी और श्रद्धांजलि अर्पित की। मृतक जवान का शव पोस्टमार्टम के बाद रांची से एयरलिफ्ट कर राजस्थान भेज दिया गया। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।