Jharkhand : सरकारी स्‍कूलों में नोटिस बोर्ड पर लगेंगे शिक्षकों के नाम और फोटो

शिक्षा झारखंड
Spread the love

रांची (Jharkhand)। झारखंड के सभी सरकारी स्‍कूलों में नोटिस लगाए जाएंगे। इसका निर्देश झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् के राज्‍य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने दिये। इसकी जानकारी सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी जिला शिक्षा अधीक्षक-सह-अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को 4 अगस्‍त को दी।

राज्‍य परियोजना निदेशक ने आदेश में कहा है कि आपके जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में नोटिस बोर्ड लगाया जाना है। इसे विद्यालय विकास अनुदान की राशि से लगाया जाना है।

विद्यालयों में सूचना प्रदर्शन के लिए बोटिस बोर्ड विद्यालय के दीवारों का उपयोग किया जा सकता है, जिससे उपयुक्त सूचना का अवलोकन स्पष्ट रूप से किया जा सके। उक्‍त कार्य सितंबर, 2023 तक पूर्ण कर लिया जाना सुनिश्चित करेंगे।

नोटिस बोर्ड में ये सूचनाएं होगी

1. विद्यालय में वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का नाम एवं फोटो

2. खेल-कूद एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का नाम एवं फोटो

3. विद्यालय में अच्छी उपस्थिति एवं अच्छी hand writing वाले विद्यार्थियों का नाम एवं hand writing

4. विद्यालय के बाल संसद का विवरण

5. विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के नाम एवं फोटो

6. विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का नाम एवं फोटोग्राफ