जमशेदपुर। शहरी क्षेत्र में तंबाकू उत्पादों की बिक्री के विरुद्ध व्यापक अभियान शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटे में अभियान के तहत शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की गई। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन ने यह अभियान शुरू किया है।
छापेमारी के दौरान कई दुकानों पर तंबाकू विरोधी नियमों का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया। इसके तहत 9 दुकानों से 3200 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
तंबाकू उत्पादों का सेवन किसी भी रूप में हानिकारक है। लोगों को तम्बाकू का उपयोग नहीं करने के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से 5 सितंबर को मुखिया, सरकारी स्कूलों के शिक्षक, जेएसएलपीएस की दीदियों के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई है।
तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर कार्यरत स्वयं सेवी संगठन व विशेषज्ञों द्वारा तंबाकू उत्पादों का जीवन में पड़ने वाले दुष्प्रभाव को लेकर जानकारी दी जाएगी। युवाओं से विशेष अपील की गई कि वे नशापान से दूर रहें।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।