धनबाद। शिक्षकों के राज्यस्तरीय सम्मेलन में पारस्परिक स्थानांतरण को पोर्टल में जोड़ने की मांग उठी। झारखंड के धनबाद जिले के सर्कुलर रोड स्थित उत्सव भवन में शिक्षक सम्मेलन का आयोजन 29 अगस्त को हुआ। संतोष कुमार झा ने इसकी अध्यक्षता में की। सम्मेलन में राज्य के लगभग सभी जिलों से शिक्षक प्रतिनिधि शामिल हुए।
सम्मेलन में शिक्षक-शिक्षिकाओं के अंतर जिला स्थानांतरण के मुद्दे पर व्यापक चर्चा की गई। एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ के प्रदेश प्रभारी दिलीप कुमार राय ने कहा कि सरकार ने शिक्षक स्थानांतरण को लेकर कवायद शुरू की है। पोर्टल के माध्यम से अंतर जिला स्थानांतरण के लिए आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। हालांकि सभी शिक्षक उसमें आवेदन नहीं कर सकते हैं।
राय ने कहा कि पोर्टल में सभी स्कूलों के नाम भी नहीं आ रहे हैं। पोर्टल की खामियों को दूर कर ऐसी व्यवस्था की जाए, ताकि अंतर जिला स्थानांतरण चाहने वाले सभी शिक्षक आवेदन कर सके। पारस्परिक स्थानांतरण को भी पेचिदा बना दिया है, जबकि इससे शिक्षकों की संख्या प्रभावित नहीं होगी।
शिक्षकों ने सरकार से निवेदन किया कि पारस्परिक अंतर जिला स्थानांतरण चाहने वालों को पोर्टल पर आवेदन करने का मौका मिले। पारस्परिक स्थानांतरण करने से सभी जिलों में शिक्षक छात्र अनुपात में किसी तरह का अंतर नहीं होगा। शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण से प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था मजबूत होगी।
शिक्षकों ने कहा कि पारस्परिक स्थानांतरण से नई शिक्षा नीति में प्राथमिक स्तर के बच्चों को उनकी मातृभाषा में शिक्षा देने का उद्देश्य भी पूरा होगा। सरकार पर किसी तरह का वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा। सम्मेलन का संचालन कुन्दन कुमार शाही ने किया। सम्मेलन के व्यवस्थापक विजय कुमार प्रजापति थे।
मौके पर पारस्परिक स्थानांतरण कोर कमेटी के मुख्य सदस्य मुरारी सिंह, निलेश चन्दन, प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए शिक्षक-शिक्षिकाएं जयप्रकाश यादव, मुकेश कुमार, पीताम्बर प्रसाद, संतोष राम, मनोज कुमार, श्रीकांत सिंह, पंकज सिंह, मृत्युंजय सिंह, सिकेश साहा, जालेश्वर महतो, धीरेन महतो, गंगाधर महतो, कुलदीप कुमार, धनंजय सिंह चौधरी, गुंजन मंडल, प्रदीप कुमार, श्यामलाल मंडल, जनमेजय महतो, उतम मंडल, मुबारक अंसारी, फूलमनी कुमारी, अंजू देवी, गौरी देवी समेत अन्य मौजूद थे।
- खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
- आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।