नई दिल्ली। ये खबर उन युवाओं के लिए है, जो विदेश में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं। इसके लिए उनको पढ़ाई करनी पड़ती है। पढ़ाई पूरी होने के साथ ही उनको यूटयूब, अमेजन, टीसीएस और ब्रह्मोस जैसी कंपनियों में नौकरी मिल जाती है।
खास बात यह है कि इन कोर्स की फीस बेहद कम है। स्टूडेंट 5500 से 12 हजार का कोर्स करके देशी-विदेशी कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं। बता दें कि खास तौर पर यह कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए है, जो इंजीनियरिंग या फिर कंप्यूटर साइंस की दिग्गज कंपनियों में काम करना चाहते हैं, लेकिन उनके पास इस फील्ड का अनुभव नहीं है।
ऐसे में ये स्टूडेंट विदेशी भाषा की पढ़ाई करके यहां आसानी से नौकरी पा सकते हैं। स्टूडेंट भाषा विशेषज्ञ, लॅग्वेज डाटा एनालिस्टिट समेत विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए आवेदन करते हैं।
आगरा में स्थित डॉ। भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का केएम इंस्टीट्यूट कई विदेशी भाषा का कोर्स ऑफर करता है। केएम इंस्टीट्यूट में फ्रेंच, रशियन और जर्मन लैंग्वेज के कोर्स संचालित किए जाते हैं। यहां पढ़ाई करने वाले दर्जनों छात्र आज देशी-विदेशी कंपनियों में काम कर रहे हैं।