लोहरदगा वन प्रमंडल महिला महाविद्यालय में मनाया वन महोत्‍सव

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। लोहरदगा वन प्रमंडल के तत्वावधान में बरही स्थित महिला महाविद्यालय में 14 अगस्‍त को वन महोत्सव-2023 का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्‍वर उरांव और विशिष्ठ अतिथि राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय प्रांगण में लगभग 50 फलदार और इमारती पौधे लगाए गए। वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी ग्रामीण और छात्रों को वन का महत्व एवं इसे बचाने की अपील की। पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों को जागरूक होने की अपील की।

मुख्य अतिथि ने कहा कि वन एवं पर्यावरण के लिए ग्रामीणों को विशेष रूप से ध्यान देने एवं उनसे ही जंगल का बचाव संभव होगा। विशिष्ठ अतिथि द्वारा वन पर्यावरण में हो रहे बदलाव के लिए सभी को पौधे लगाने एवं उनका संरक्षण के लिए विशेष रूप से ध्यान देने की अपील की।

इस कार्यक्रम में उपायुक्त वाघमारे प्रसाद कृष्ण, पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद लाल, कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष सूखैर भगत, वन विभाग के रेंजर अरुण कुमार, वनपाल जया उरांव, वनरक्षी प्रदीप कुमार, चंद्रशेखर महतो, रवि विमल मिंज, नवनीत कुमार, नवीन कुमार, राजेन्द्र उरांव, किशोर नंद कुमार, गौतम राम, ऋषि कुमार, महावीर उरांव, सुमित लकड़ा, रमेश भगत, प्रवीण भगत, अनिता लकड़ा, सरिता खाखा, शुभम कुमारी सहित ग्रामीण और छात्र उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेंजे।