कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। सांप्रदायिक सोहार्द बिगाड़ने के आरोप में उनके खिलाफ दमोह में एफआईआर दर्ज हुई। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।

बजरंगदल के जिला संयोजक ने ये केस दर्ज कराया है। पुलिस ने धारा 153 A, 177, 505(2) के तहत मामला दर्ज किया है।

बता दें कि, दिग्विजय सिंह ने दमोह के जैन तीर्थ कुंडलपुर को लेकर किए गए उनके ट्वीट किया था, जिसको लेकर अब विवाद बढ़ गया है। ट्वीट में दिग्विजय ने आरोप लगाया है कि,”आचार्य श्री विद्या सागर महाराज जी द्वारा पल्लवित, देश के सबसे भव्य मंदिरों में से एक, श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर परिसर में, कल रात्रि से बजरंग दल के कथित असामाजिक तत्वों द्वारा शिवजी की पिंडी रख उत्पात शुरू कर चुके हैं…स्थिति कभी भी गंभीर मोड़ ले सकती है। यह गंभीर विषय है। प्रशासन तत्काल कार्यवाही करे।”

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री के आरोप के बाद कुंडलपुर कमेटी और बजरंग दल ने संयुक्त रूप से पत्रकारवार्ता कर कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। कुछ असामाजिक तत्वों शराब के नशे में परिसर में प्रवेश किया था, जिन्हें वहां से भगा दिया गया। 

वहीं मंगलवार को इंदौर में भी इस मामले को लेकर बीजेपी लीगल सेल के महानगर संयोजक निमेष पाठक ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ छोटी ग्वालटोली थाने में शिकायत देकर धार्मिक वैमनस्यता फैलाने की शिकायत की गई।

बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा कि, कहीं कमलनाथ जी ने चुनाव के मद्देनजर आपको माहौल बिगाड़ने का ठेका तो नहीं दे दिया? पहले भी आप खरगोन दंगे के वक्त बिहार की मस्जिद की चित्र साझा कर दंगे भड़काने का प्रयास कर चुके हैं। झूठी खबर फैलाने पर आपकी किरकिरी किसी से छुपी हुई नहीं है। आज आप फिर भ्रामक खबरों को साझा कर समाज में माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

  • खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
  • आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमेंdainikbharat24@gmail.com पर भेजें।