coal india

कोल इंडिया ने जारी किया कामगारों के एरियर भुगतान का आदेश

अन्य राज्य देश
Spread the love

कोलकाता। कोल इंडिया ने कामगारों के एरियर भुगतान का आदेश जारी कर दिया। इससे कोल इंडिया में कार्यरत, रिटायर कामगारों को लाभ होगा। एरियर का भुगतान एक किस्‍त में किया जाएगा। कोल इंडिया के जीएम (एमपी एंड आईआर) गौतम बनर्जी ने 2 अगस्‍त को सभी सहायक कंपनियों के सीएमडी को इसकी जानकारी दी है।

जानकारी हो कि कोयला कामगारों के 11वें वेतन समझौता पर 20 मई, 2023 को हस्‍ताक्षर हुए थे। वेतन समझौता लागू होने से अब तक अवधि का एरियर मिलना था। यह करीब 23 महीने का है। इस अवधि का एरियर 2.50 लाख से 7 लाख रुपये तक होगा।

जीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कामगारों को सितंबर, 2023 में देय अगस्त, 2023 के वेतन के साथ एरियर का भुगतान किया जाएगा। इस बाबत सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी मिल गई है।

जीएम ने कहा है कि पात्र कार्यरत, पृथक और सेवानिवृत्त कामगारों के बकाया का भुगतान सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद यथाशीघ्र किया जा सकता है। बकाया राशि का भुगतान सभी लागू कटौतियां करने के बाद की जा सकती है।