रांची। राजधानी रांची के रातू रोड स्थित मॉल ऑफ रांची का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने रविवार को दीप जलाकर किया। उद्घाटन के बाद हेमंत सोरेन ने काउंटर से गदर-2 के लिए टिकट खरीदा और हॉल में बैठकर फिल्म देखी।
पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि पत्नी के साथ आखिरी बार कब फिल्म देखी है। इसपर हेमंत सोरेन ने जवाब दिया कि ऐसी जिम्मेवारी के साथ चल रहा हूं कि यह बता पाना मुश्किल है।
मुख्यमंत्री ने गदर-2 के बारे में पूछने पर बोला कि पुराने सभी कलाकार उन्हें पसंद हैं। मौके पर फिल्म निर्माता प्रकाश झा समेत अन्य लोग मौजूद थे।