रांची। खुर्दा रोड मंडल के अंतर्गत कटक एवं कंदरपुर स्टेशन के बीच विकास कार्य चल रहा है। इसके लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
ट्रेन संख्या 18451 हटिया-पुरी एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ 13 अगस्त, 2023 तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग राज आंठगड़-राधाकिशोरपुर-नराज मार्थापुर-बारंग होकर चलेगी। मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का नराज मार्थापुर स्टेशन पर ठहराव होगा।
ट्रेन संख्या 18452 पुरी-हटिया एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ 14 अगस्त, 2023 तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बारंग-नराज मार्थापुर-राधाकिशोरपुर-राज आंठगड़ होकर चलेगी। मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का नराज मार्थापुर स्टेशन पर ठहराव होगा।
ट्रेन संख्या 02831 धनबाद-भुवनेश्वर एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ 13 अगस्त, 2023 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग राज आंठगड़-राधाकिशोरपुर- नराज मार्थापुर-बारंग होकर चलेगी। मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का नराज मार्थापुर स्टेशन पर ठहराव होगा।
ट्रेन संख्या 02832 भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ 14 अगस्त, 2023 तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बारंग-नराज मार्थापुर-राधाकिशोरपुर-राज आंठगड़ होकर चलेगी। मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का नराज मार्थापुर स्टेशन पर ठहराव होगा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेंजे।