बीएयू विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत और नृत्य से बांधा समां

झारखंड
Spread the love

रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) में 76वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ‘हर घर तिरंगा-2.0’ अभियान के तहत देशभक्ति भावना से जुड़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 14 अगस्‍त को आरएसी प्रेक्षागृह में किया गया। मौके पर कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने चान्हो प्रखंड के सिमलिया गांव के स्वतंत्रता वीर बुधु भगत की शहादत और बलिदानों के सम्मान में उनके परपोते शिव पूजन भगत को शाल ओढ़ाकर एवं मोमेंटो से सम्मानित किया।

शिव पूजन भगत ने वीर बुधु भगत की अंग्रेजों के विरुद्ध गुरिल्ला युद्ध कला, टोलियों को गुरिल्ला युद्ध का प्रशिक्षण एवं आजादी के दौरान के किस्से को साझा किया। उन्होंने कहा कि वीर बुधु भगत को स्थानीय आदिवासी समाज में शोषण के विरुद्ध साहसी और निपुण योद्धा तथा देवदूत के रूप में जाना जाता है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने छात्रों को देश-प्रदेश के इतिहास के ज्ञान में विशेष रूचि रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि झारखंड में आकर मैंने राज्य के महान सपूत एवं बलिदानियों की वीर गाथा और इतिहास का दर्शन किया। इसी से अभिभूत होकर आजादी के अमृत वर्ष में बीएयू द्वारा राज्य के 7 शहीदों/स्वतंत्रता सेनानियों के गांवों के किसानों के उत्थान के लिए कृषक गोष्ठी सह कृषि उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किये गये।

कुलपति ने कहा कि वीर बुधु भगत के कृषि प्रधान सिमलिया गांव में मसाला फसलों विशेषकर हल्दी, ओल, अदरख, धनिया आदि की उन्नत खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों एवं बलिदानियों के गांवों के किसानों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान की दिशा में हर संभव तकनीकी सहयोग आगे भी चलाया जायेगा।

संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कृषि, वानिकी एवं पशुचिकित्सा संकाय के छात्र- छात्राओं द्वारा नये और पुराने देशभक्ति के गीतों एवं  नृत्यों को एकल एवं समूह में पेश किया गया। छात्रों ने बलिदानियों की वीर गाथा पर नाट्य कला का भी मंचन किया।

कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति आधारित प्रस्तुत समूह गान, एकल गान, समूह नृत्य एवं एकल नृत्य ने दर्शकों को राष्ट्र भावना से मुग्ध मुग्ध कर दिया। छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभी राष्ट्रीय भावना से अभिभूत दीखे।

मंच का संचालन कृषि संकाय की छात्रा भाव्या सिंह एवं सोनल रवि ने किया। सांस्कृतिक संध्या का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के अधीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डॉ अरुण तिवारी के मार्गदर्शन में किया गया।

मौके पर निदेशक छात्र कल्याण डॉ बीके अग्रवाल ने सभी छात्रों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का सम्मान करने, नियमों के अधीन तिरंगा फहराने और हर्ष एवं उल्लास से स्वतंत्रता दिवस मनाने पर जोर दिया। धन्यवाद डॉ बीके झा ने दी।

इस अवसर पर डीन एग्रीकल्चर डॉ डीके शाही सहित अनेकों शिक्षक, वैज्ञानिक, कर्मचारी के अलावा तीनों संकायों के छात्र भारी संख्या में मौजूद थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेंजे।